विकास खंड अधिकारी सुजानगंज जौनपुर ग्राम सभा रमगढ़ा मे नाली खड़ंजा की साफ-सफाई व खंभे में लाइट ठीक कराने के संबंध में ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए दिया प्रार्थना पत्र
विकास खंड अधिकारी सुजानगंज जौनपुर ग्राम सभा रमगढ़ा मे नाली खड़ंजा की साफ-सफाई व खंभे में लाइट ठीक कराने के संबंध में ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए दिया प्रार्थना पत्र अंकित मौर्य संवाददाता जौनपुर। सुजानगंज जनपद के ग्राम रमगढा विकासखंड सुजानगंज जौनपुर महोदय हमारे का जो खड़ंजा लगा है उसमें काफी दूर तक खड़ंजा क्षतिग्रस्त हो चुका है और बगल में बनी नाली ध्वस्त होकर समाप्त हो चुकी है जिसके कारण गंदा पानी व कीचड़ खड़ंजा पर आकर कचड़ा जमा हो गया है जिससे हम समस्त ग्रामवासी को आने जाने में बहुत ही समस्याएं बनी हुई है। आए दिन महिलाएं बच्चे बूढ़े व आने जाने वाले राहगीर फिसलने व जलजमाव के कारण गिरते व चोटिल होते रहते हैं गंदगी के कारण डेंगू व अन्य बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है कई बार इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया गया किंतु ग्राम प्रधान आज तक खड़ंजा नाली तथा लाइट की समस्या को सही नहीं करवाये है केवल बहाना बताकर समय व्यतीत कर रहे हैं जिससे समस्याएं बने हुए हैं अतः सुजानगंज खंड विकास अधिकारी महोदय से समस्त ग्रामवासियों ने निवेदन किया कि हमारी समस्याओं को संज्ञान में ले...