Posts

Showing posts from September, 2022

विकास खंड अधिकारी सुजानगंज जौनपुर ग्राम सभा रमगढ़ा मे नाली खड़ंजा की साफ-सफाई व खंभे में लाइट ठीक कराने के संबंध में ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए दिया प्रार्थना पत्र

Image
विकास खंड अधिकारी सुजानगंज जौनपुर ग्राम सभा रमगढ़ा मे नाली खड़ंजा की साफ-सफाई व खंभे में लाइट ठीक कराने के संबंध में ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए दिया प्रार्थना पत्र अंकित मौर्य संवाददाता जौनपुर।  सुजानगंज जनपद के ग्राम रमगढा विकासखंड सुजानगंज जौनपुर महोदय हमारे  का जो खड़ंजा लगा है उसमें काफी दूर तक खड़ंजा क्षतिग्रस्त हो चुका है और बगल में बनी नाली ध्वस्त होकर समाप्त हो चुकी है जिसके कारण गंदा पानी व कीचड़ खड़ंजा पर आकर कचड़ा जमा हो गया है जिससे हम समस्त ग्रामवासी को आने जाने में बहुत ही समस्याएं बनी हुई है।  आए दिन महिलाएं बच्चे बूढ़े व आने जाने वाले राहगीर फिसलने व जलजमाव के कारण गिरते व चोटिल होते रहते हैं गंदगी के कारण डेंगू व अन्य बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है कई बार इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया गया किंतु ग्राम प्रधान आज तक खड़ंजा नाली तथा लाइट की समस्या को सही नहीं करवाये है केवल बहाना बताकर समय व्यतीत कर रहे हैं जिससे समस्याएं बने हुए हैं  अतः सुजानगंज खंड विकास अधिकारी महोदय से समस्त ग्रामवासियों ने निवेदन किया कि हमारी समस्याओं को संज्ञान में ले...

विवाहिता की हत्या कर शव किया गायब,पुलिस बनी अनजान

Image
विवाहिता की हत्या कर शव किया गायब,पुलिस बनी अनजान विजय कुमार जयसवाल संवाददाता  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद में खाकी फिर एक बार निशाने पर आ गई है। इस बार हत्यारों का जमकर साथ दे रही है खीरी पुलिस। पूरा मामला इस प्रकार से है। कि जनपद खीरी के थाना ईसानगर पुलिस पर यह आरोप पर लगा है। जिसमें एक (25) वर्षीय विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने के मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है।  बताया जाता है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव गौरतारा में रहने वाले केशवराम जायसवाल की पुत्री गंगा देवी की शादी करीब सात साल सन (2015) पहले थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव बिरसिंह पुर में रहने वाले सोने लाल पुत्र ललतू के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ हुई थी। जिसमें कुछ दिनों बाद विवाहिता को दहेज़ के लिए उसका पति, सास,ससुर, व लड़के का फूफा आए दिन प्रताड़ित किया करते थे। इस मामले को लेकर कभी कभी विवाद ज्यादा बढ़ जाता था। जिसकी शिकायत महिला थाना में भी की जा चुकी थी। लड़की के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गंगा देवी के , सास, ससुर व फूफा आए दिन यह बोलते थे।  कि हम सोने लाल की दूसरी शा...

रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया

Image
रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया आमीन संवाददाता हरदोई के जी एन लाइव न्यूज हरदोई जनपद में आज हरपालपुर ब्लाक परिसर में राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व रैबीज दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य के चिकित्सा अधिकारियों, कार्मिकों के अतिरिक्त शिक्षा विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, आई०एम०आई०, जिला नेहरू युवा केन्द्र, सर्वाेदय आश्रम आदि के अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  इस गोष्ठी में Dmc संजू कश्यप द्वारा अवगत कराया गया कि रैबीज रोग ज्यादातर रैबीज वायरस से संक्रमित कुत्तों के काटने, पंजा मारने या कटी हुई त्वचा पर चाटने से फैलता है। इसके इसके अतिरिक्त यह रोग बंदर, बिल्ली सियार जैसे जंगली जानवारों के काटने से भी हो सकता है।  गोष्ठी में बताया गया कि इस रोग की विभिन्न अवस्थाओं के बारे में बताते हुये अवगत कराया गया कि यदि इन जानवरों की लार व्यक्ति के किसी जख्मी अंग के सम्पर्क में आती है तो उसे अनिवार्य रूप से 24 से 48 घण्टों में एण्टीरैबीज वैक्सीन लगवानी चाहिये अन्यथा की दशा म...

बस ट्रक की जोरदार टक्कर हादसे में 8 की मौत, 35 घायल प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का एलान

Image
बस ट्रक की जोरदार टक्कर हादसे में 8 की मौत, 35 घायल प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का एलान अमित मौर्य चीफ एडिटर के जी एन लाइव न्यूज  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में बुधवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और एक प्राइवेट बस की ऐरा पुल पर आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में ड्राइवर समेत करीब 65 लोग सवार थे। इनमें से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। लखीमपुर खीरी के ADM संजय कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। बाकी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस भीषण सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है  और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से 2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। टक्कर से बस की बॉडी पूरी तरह तहस-नहस हो गई। कई शव उसमें फंस गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों और यात्रियों को निकाला। बस धौरहरा के इशानगर से लखनऊ ...

रहें मशहूर कॉमेडियन.. राजू श्रीवास्तव का दिल्ली AIIMS में निधन; हार्ट अटैक के बाद 42 दिन से चल रहा था इलाज, हार्ट के एक बड़े हिस्से में था 100% ब्लॉकेज..

Image
  रहें मशहूर कॉमेडियन.. राजू श्रीवास्तव का दिल्ली AIIMS में निधन; हार्ट अटैक के बाद 42 दिन से चल रहा था इलाज, हार्ट के एक बड़े हिस्से में था 100% ब्लॉकेज.. अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी के जी एन लाइव न्यूज चैनल नईदिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एम्स में निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि राजू के परिवार ने निधन की पुष्टि की है। राजू लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें यहां लाया गया था। पिछले 42 दिन से उनका यहां इलाज चल रहा था। हार्ट के बड़े हिस्से में 100% ब्लॉकेज मिला था कॉमेडियन को 10 अगस्त को सुबह हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। बुधवार देर रात से ही उन्हें बार-बार दौरे पड़ रहे थे। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी। राजू 10 अगस्त से वेंटिलेटर पर थे। इसके बाद जानकारी मिली कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था, लेकिन उन्हें होश नहीं आया और उनका ब्रेन भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था। AIIMS में राजू की एंजियोप्लास्टी की गई ...

लखीमपुर खीरी सीएमओ ने चलाया सीज आपरेशन तीन फर्जी हास्पिटल किया सीज

Image
लखीमपुर खीरी सीएमओ ने चलाया सीज आपरेशन तीन फर्जी हास्पिटल किये सीज  अमित मौर्य चीफ एडिटर  (के जी एन लाइव न्यूज) लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद में सीएमओ डॉ अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने लखीमपुर शहर व महेवागंज में चल रहे प्राइवेट अस्पतालों पर छापेमारी की। इस दौरान सीएमओ ने अवैध रूप से चल रहे तीन अस्पतालों को सीज कर दिया। वहीं अन्य अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से शहर व आस पास कस्बों में चल रहे प्राइवेट अस्पतालों में दिनभर हड़कंप मचा रहा।  लखीमपुर शहर व आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से चल रहे अवैध अस्पतालों की खबरें लगातार दैनिक अखबारों व सोशल मीडिया पर चल रही थी। इन खबरों को संज्ञान में लेते हुए खीरी सीएमओ डॉ अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी मंगलवार को अपनी टीम के साथ सबसे पहले महेवागंज कस्बे में छापेमारी की। महेवागंज कस्बे के आर एन हॉस्पिटल व उजाला हॉस्पिटल के दस्तावेज न होने के कारण दोनों अस्पतालों को सीज कर दिया। वहीँ कस्बे के नमरा हॉस्पिटल व सुरक्षा हॉस्पिटल में दस्तावेज सही पाये गये। इसके अलावा इरा हॉस्पिटल, एसए हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, स्टार हॉस...

बारिश होने से नाले हुए चोक, कस्बे वासी हुए परेशान

Image
बारिश होने से नाले हुए चोक, कस्बे वासी हुए परेशान विजय कुमार जयसवाल संवाददाता सदभावना का प्रतीक  लखीमपुर खीरी। जनपद के सिंगाही कस्बे में पिछले चार दिन से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई। बारिश से कस्बे की सड़कें झील की तरह नजर आईं । जिससे उस पर बने गड्ढे नजर नहीं आने से लोग गिरकर जा रहे थे। वहीं नाले चोक होने से निचले वार्डों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिससे कस्बेवासियों को गुजर बसर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के साफ-सफाई के दावे के बावजूद नाले चोक हो गए और बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। जिससे कस्बेवासी परेशान हैं। बारिश से नगर से लेकर गांवों तक जल मग्न की स्थिति पैदा हो गई है। बारिश के चलते नगर के वार्ड नं 9, 13, 12, 5 और मेन रोड की स्थिति ज्यादा दयनीय रही। पिछले कुछ वर्षों से जलभराव की स्थिति का सामना कर रहे सिंगाही निवासियों के लिए यह बारिश किसी आफत से कम नहीं रही। नगर पंचायत प्रशासन की उपेक्षा के कारण घरों से स्वयं पानी निकालने की कवायद करते दिखें।  अति वृष्टि ने किसानों की बढ़ाई परेशानी हालांकि शुरुआती दिनों में हुई बा...

कई गावों में घुसा बाढ़ का पानी, रास्ते हुए जलमग्न, फसलें हुई तबाह

Image
कई गावों में घुसा बाढ़ का पानी, रास्ते हुए जलमग्न, फसलें हुई तबाह विजय कुमार जयसवाल संवाददाता सदभावना का प्रतीक  लखीमपुर खीरी। जनपद के तिकुनिया क्षेत्र में बीते दो दिनो से पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश की वजह से नेपाल की कर्णाली नदी व मोहाना नदी के उफनाने से सीमावर्ती इलाके के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है। फसलें तबाह हो गयीं है। वहीं भारत और नेपाल का आवागमन भी ठप हो गया है। गांव में पानी घुसने से लोगों में दहशत का माहौल है। तहसीलदार ने बाढ़ ग्रस्त गाँवों का जायजा लिया है। तिकुनिया इलाके में मोहाना नदी के उफनाने से दर्जनों गांवों में पानी घुसने से हड़कंप मच गया है। मोहाना नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव इंदरनगर, रननगर, चौगुरजी, मुझहा, नयापिंड आदि में पानी भर गया है। बाढ़ के चलते लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं खैरटिया के नयापिंड गांव में लोगो के घरों में बाढ़ का पानी भर जाने से नयापिंड निवासी नाव का सहारा ले रहे हैं। तो वहीं गांव इंदरनगर, जनकपुर, चौगुरजी, रननगर, मुझहा सहित कई गांवों में मोहाना नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है। रननगर व खखरौला एसएसबी कैम्प में बाढ़ का पानी भर गया है। तिकुनिय...

अवैध स्कूलों के आगे लाचार शिक्षा महकमा, बीएसए के संभाले नहीं संभल रही कमान

Image
अवैध स्कूलों के आगे लाचार शिक्षा महकमा, बीएसए के संभाले नहीं संभल रही कमान राकेश मौर्य जिला संवाददाता सदभावना का प्रतीक लखीमपुर खीरी। जनपद में शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के चलते ब्लॉक फूलबेहड़ क्षेत्र में बिना मान्यता के निजी स्कूलों की भरमार है। विभागीय नियमों को दरकिनार कर इन स्कूलों में सुविधाओं के नाम पर मनमानी फीस वसूली जा रही है। और बेबस अभिभावक का दोहन कर रहे। इन स्कूल संचालकों के आगे शिक्षा विभाग लाचार नजर आने लगा है। सीएम की सख्ती के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने से बचते दिख रहे हैं। बिना मान्यता के हर गली-कूंचों में संचालित निजी स्कूल विभाग के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। इन स्कूलों के आगे कोई भी विभागीय नियम मायने नहीं रखता। स्कूल, कब खोला जाएगा, कितनी फीस वसूली जाएगी और किसी के लिए कितना रूपया अभिभावकों से मांगा जाएगा। यह सबकुछ संचालक ही तय कर लेते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को जानकारी होने के बाद भी सांठगांठ कर धड़ल्ले से संचालन जारी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। कि इन स्कूलों की कभी मॉनीटरिग नहीं की जाती। साठगांठ होने की ...

लखीमपुर कांड के आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, चलेगा बुलडोजर, लगेगा गैंगस्टर, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

Image
लखीमपुर कांड के आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, चलेगा बुलडोजर, लगेगा गैंगस्टर, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस विजय कुमार जयसवाल संवाददाता  सदभावना का प्रतीक  लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में 2 दलित नाबालिग बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या के सभी 6 आरोपियों की संपत्ति कुर्क होगी। इन पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट भी लगेगा। पुलिस ने इस संबंध में मौका मुआयना भी किया है। कुर्की को लेकर आरोपियों के परिवार में दहशत है। आज निघासन थाना के सब इंस्पेक्टर जुबैर आलम ने पहले पीड़िता के गांव में जाकर आरोपी छोटू के घर का ब्योरा लिया।  पड़ोसियों से छोटू की संपत्ति की जानकारी ली। इसके बाद वह 5 आरोपियों के गांव पहुंचे और वहां पर भी उन्होंने परिवार व गांव वालों से जुनैद, सुहेल, करीमुद्दीन, आरिफ और हफीजुर्रहमान की संपत्ति की जानकारी जुटाई।  पुलिस की कार्रवाई को लेकर आरोपियों के परिवार में दहशत है। परिवार वाले डर के मारे कुछ भी बोलने को राजी नहीं हैं। कल शाम जब एक जेसीबी किशोरियों के अंतिम संस्कार के लिए जा रही थी। तो किसी ने आरोपियों के परिवार को सूचना दे दी । कि उनके घर पर बुलडोजर च...

लखीमपुर में फिर हैवानियत:मां बोली- घर में घुसकर रेप की कोशिश, विरोध करने पर लड़की को पीट-पीटकर मार डाला

Image
लखीमपुर में फिर हैवानियत:मां बोली- घर में घुसकर रेप की कोशिश, विरोध करने पर लड़की को पीट-पीटकर मार डाल अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी जनपद में दो दलित बहनों की हत्या के बाद अब एक लड़की की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर सलीमुद्दीन और आशिफ ने घर में घुसकर लड़की की पिटाई की। ये मामला 12 सितंबर का है। 5 दिन के इलाज के बाद 16 सितंबर को उसकी मौत हो गई। लड़की की मौत के बाद शुक्रवार रात को गांव के लोगों ने हंगामा किया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। परिवार अड़ा, पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे लड़की की मौत के बाद शुक्रवार रात को गांव के लोगों ने हंगामा किया। क्योंकि, मामला दो समुदाय से जुड़ा हुआ था। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। परिवार के लोगों ने लड़की का शव पुलिस को देने से मना कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद देर रात शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सौंपा गया।  डॉक्टर्स का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा मां ने कहा- चौकी इंचार्ज कहते हैं कि म...

विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से निधन पांचवीं बार बने थे विधायक।

Image
विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से निधन पांचवीं बार बने थे विधायक। अमित मौर्य चीफ एडिटर के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर जनपद के गोला विधानसभा से भाजपा विधायक अरविंद गिरि की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। सोमवार देर रात घर पर ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी। परिजन इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर वाले उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ लेकर निकले थे। बताया जा रहा है कि वह सिधौली के पास पहुंचे ही थे तभी गाड़ी में विधायक बेहोश हो गये। परिजनों ने उन्हें सीतापुर के अटरिया के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज उनके शव को गोला लाया जाएगा। अरविंद गिरि की हार्ट अटैक से सीतापुर के अटरिया में मौत हुई है। सोमवार को कॉरीडोर के लिए अधिकारियों संग किया था सर्वे सोमवार को शिव मंदिर कॉरीडोर निर्माण के लिए विधायक अरविंद गिरि ने सीडीओ के साथ मिलकर सर्वे किया था। सीडीओ के नेतृत्व में आई कई विभागों के अधिकारियों की टीम ने सर्वे कर खाका खींचा था। सर्वे के दौरान अरविंद गिरी बिल्कुल स्वस्थ दिखाई दे रहे थे। सोमवार ...

बीडिओ व ब्लॉक मैनेजर कि मिलीभगत से महिला कर्मचारी से मांगे पांच हजार रूपये रिश्वत

Image
बीडिओ व ब्लॉक मैनेजर कि मिलीभगत से महिला कर्मचारी से मांगे पांच हजार रूपये रिश्वत राकेश मौर्य जिला संवाददाता  लखीमपुर खीरी। जनपद  उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ भले ही अधिकारी कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार की कार्यवाही कर रहे हैं। उनको भ्रष्टाचार के खिलाफ साल रेंस नीति के चलते कई अफसरों को बीते दिनों में अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है। लेकिन जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक लखीमपुर के क्षेत्र गांव जमुनियां में इसके उल्टे ही एक मामला देखने को मिला। यहां पर सीएम की नीतियों को धता बताते हुते। तीन अफ्सरों ने समूह मे कार्य करने वाली महिला से पांच हजार रूपये लिए तथा दस हजार और रुपयों की मांग की। बताया जा रहा है कि ब्लॉक लखीमपुर के गांव जमुनियां मे आंगनबाडी मे एक राधा नाम कि महिला कार्य कर रही थी। जिस पर ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारियो से शिकायत की थी। जिसके बाद शाशना देश के आदेश मे यह था। कि जो भी महिला सही से कार्य नहीं करेंगी। उसको पद से हटा दिया जायेगा। नियमों के आदेश पर राधा नाम की महिला को सही से कार्य ना करने के कारण व ड्राई राशन को गायब करने के आरोप मे जून 2022 मे हट...

यूपी में 10 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, नोएडा से एसीपी प्रीतम पाल सिंह को खीरी में जिम्मेदारी

Image
यूपी में 10 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, नोएडा से एसीपी प्रीतम पाल सिंह को खीरी में जिम्मेदारी   अमित मौर्य के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी  लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने बृहस्पतिवार को प्रांतीय पुलिस सेवा के दस अधिकारियो के तबादले कर दिए। यह सभी पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी हैं। लखीमपुर खीरी में तैनात अभय प्रताप मल्ल को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में एसीपी के पद पर भेजा गया है  मुजफ्फरनगर में तैनात गिरिजा शंकर त्रिपाठी को जालौन, रामाशीष यादव को सोनभद्र से मुजफ्फरनगर और विजय आनंद को जालौन से उन्नाव स्थानांतरित किया गया है। जगदीश लाल टम्टा को अम्बेडकरनगर से शाहजहांपुर, पंकज कुमार श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से पीटीएस मेरठ स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा सिद्वार्थनगर में पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव को मेरठ फूड सेल, जयराम को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से सिद्घार्थनगर, रमेश चंद्र पांडेय को सिद्घार्थनगर से पुलिस कमिश्नरेट नोएडा में एसीपी के पद पर और नोएडा में एसीपी प्रीतम पाल सिंह को खीरी में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर स्थानांत...