विवाहिता की हत्या कर शव किया गायब,पुलिस बनी अनजान

विवाहिता की हत्या कर शव किया गायब,पुलिस बनी अनजान

विजय कुमार जयसवाल संवाददाता 


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद में खाकी फिर एक बार निशाने पर आ गई है। इस बार हत्यारों का जमकर साथ दे रही है खीरी पुलिस।
पूरा मामला इस प्रकार से है। कि जनपद खीरी के थाना ईसानगर पुलिस पर यह आरोप पर लगा है। जिसमें एक (25) वर्षीय विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने के मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है। 
बताया जाता है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव गौरतारा में रहने वाले केशवराम जायसवाल की पुत्री गंगा देवी की शादी करीब सात साल सन (2015) पहले थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव बिरसिंह पुर में रहने वाले सोने लाल पुत्र ललतू के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ हुई थी। जिसमें कुछ दिनों बाद विवाहिता को दहेज़ के लिए उसका पति, सास,ससुर, व लड़के का फूफा आए दिन प्रताड़ित किया करते थे। इस मामले को लेकर कभी कभी विवाद ज्यादा बढ़ जाता था। जिसकी शिकायत महिला थाना में भी की जा चुकी थी। लड़की के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गंगा देवी के , सास, ससुर व फूफा आए दिन यह बोलते थे। 


कि हम सोने लाल की दूसरी शादी कर देंगे। धीरे धीरे मामला ऐसे ही चलता रहा। लड़की के पिता ने बताया कि मुझे दिनांक 25/09/2022 को ग्राम बिरसिंह पुर से किसी व्यक्ति ने फोन पर बताया कि गंगा देवी घर से कहीं चली गई है। यह सूचना पाकर जब हम वहां पहुंचे। तो सोने लाल व उनके पिता ललतू से अपनी बेटी के बारे में पूछा। तो उन लोगों ने किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं बताई। जब हमने इधर उधर काफी खोजबीन शुरू की । लेकिन गंगा देवी का कही भी पता नहीं चला। 
आलम यह है कि विवाहिता की हत्या के पांच दिन बाद भी पुलिस ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। जबकि मृतक विवाहिता की करीब पांच वर्षीय बेटी चीख चीख कर कह रही है। कि उसकी मां को उसके पापा, दादा-दादी ने मारा है।

जबकि इस मामले में घटना की चश्मदीद गवाह मृतका की पांच वर्षीय बेटी है। फिर भी ईसानगर पुलिस ने नियम कायदों को ताक पर रखकर मृतका की बेटी की किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं मानी। इसके बाद फिर मैंने सोने लाल व ललतू को अपने साथ थाना ईसानगर पुलिस के पास लेकर पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर दर्ज करने में सिर्फ़ खाना पूर्ति करते हुए रिपोर्ट दर्ज़ कर ली। जिसमें पुलिस ने गंगा देवी को मानसिक रूप से बीमार और पागल घोषित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर यह बोले की आप लोग जाइए । जब आपकी बेटी मिल जाएगी तब आपके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
लड़की के पिता ने ईसानगर पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस मृतका के पति सास,ससुर व ग्राम प्रधान का जमकर साथ दे रही है। आज पांच दिन होने के बाद भी हत्यारों की गिफ्तारी नही की गई है। 
आखिर आज पांच दिन होने के बाद भी मृतका के हत्यारे पति को थाने में क्यों बैठा कर रखे हुई है ईसानगर पुलिस। अभी तक क्यों नही भेजा गया जेल। इस मामले को थाना प्रभारी दबाने में लगे हुए है।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत