कई गावों में घुसा बाढ़ का पानी, रास्ते हुए जलमग्न, फसलें हुई तबाह

कई गावों में घुसा बाढ़ का पानी, रास्ते हुए जलमग्न, फसलें हुई तबाह

विजय कुमार जयसवाल संवाददाता
सदभावना का प्रतीक 



लखीमपुर खीरी। जनपद के तिकुनिया क्षेत्र में बीते दो दिनो से पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश की वजह से नेपाल की कर्णाली नदी व मोहाना नदी के उफनाने से सीमावर्ती इलाके के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है। फसलें तबाह हो गयीं है। वहीं भारत और नेपाल का आवागमन भी ठप हो गया है। गांव में पानी घुसने से लोगों में दहशत का माहौल है। तहसीलदार ने बाढ़ ग्रस्त गाँवों का जायजा लिया है।


तिकुनिया इलाके में मोहाना नदी के उफनाने से दर्जनों गांवों में पानी घुसने से हड़कंप मच गया है। मोहाना नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव इंदरनगर, रननगर, चौगुरजी, मुझहा, नयापिंड आदि में पानी भर गया है। बाढ़ के चलते लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं खैरटिया के नयापिंड गांव में लोगो के घरों में बाढ़ का पानी भर जाने से नयापिंड निवासी नाव का सहारा ले रहे हैं। तो वहीं गांव इंदरनगर, जनकपुर, चौगुरजी, रननगर, मुझहा सहित कई गांवों में मोहाना नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है। रननगर व खखरौला एसएसबी कैम्प में बाढ़ का पानी भर गया है। तिकुनियां गुरुद्वारा मार्ग, बनबीरपुर खखरौला मार्ग, तिकुनिया मुंजहा मार्ग, जलमग्न होने से आवागमन ठप है। रेलवे लाइन के बराबर पानी के आजाने से कस्बा तिकुनिया में भी बाढ़ की संभावनाएं प्रबल मानी जा रही है। गन्ना किसानों का अधिकतर गन्ना गिर गया है। व धान की फसल जलमग्न हो गई है। फसलों का नुकसान होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है।
निघासन तहसीलदार भीमचंद ने बताया कि उनके द्वारा कई नयापिंड, टांडा, बरसोला कला सहित कई बाढ़ ग्रस्त गाँवों का दौरा किया गया है। मुआवजे के लिए फसलों के नुकसान का आकलन कराया जाएगा


Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत