लखीमपुर खीरी सीएमओ ने चलाया सीज आपरेशन तीन फर्जी हास्पिटल किया सीज

लखीमपुर खीरी सीएमओ ने चलाया सीज आपरेशन तीन फर्जी हास्पिटल किये सीज 


अमित मौर्य चीफ एडिटर  (के जी एन लाइव न्यूज)


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद में सीएमओ डॉ अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने लखीमपुर शहर व महेवागंज में चल रहे प्राइवेट अस्पतालों पर छापेमारी की। इस दौरान सीएमओ ने अवैध रूप से चल रहे तीन अस्पतालों को सीज कर दिया। वहीं अन्य अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से शहर व आस पास कस्बों में चल रहे प्राइवेट अस्पतालों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। 


लखीमपुर शहर व आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से चल रहे अवैध अस्पतालों की खबरें लगातार दैनिक अखबारों व सोशल मीडिया पर चल रही थी। इन खबरों को संज्ञान में लेते हुए खीरी सीएमओ डॉ अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी मंगलवार को अपनी टीम के साथ सबसे पहले महेवागंज कस्बे में छापेमारी की। महेवागंज कस्बे के आर एन हॉस्पिटल व उजाला हॉस्पिटल के दस्तावेज न होने के कारण दोनों अस्पतालों को सीज कर दिया। वहीँ कस्बे के नमरा हॉस्पिटल व सुरक्षा हॉस्पिटल में दस्तावेज सही पाये गये। इसके अलावा इरा हॉस्पिटल, एसए हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 


महेवागंज के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के सैधरी में स्थित मातृछाया हास्पिटल में वैध दस्तावेज न मिलने पर अस्पताल को सीज कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के औचक निरीक्षण से शहर व महेवागंज कस्बे में संचालित प्राइवेट अस्पतालों व झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम आने की सूचना पर कई अस्पतालों के संचालक अपने अस्पतालों में ताला लगाकर भाग गए।  


खीरी सीएमओ डाक्टर अरुणेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लखीमपुर शहर व आस पास के कस्बों में अवैध अस्पतालों के संचालक की कई शिकायतें आ रही थी, उन्होंने एक सप्ताह पूर्व वीडियो जारी कर फर्जी तरीके से चल रहे अस्पतालों को बन्द करने की चेतावनी दी थी। लेकिन फिर भी अवैध हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था, जिसके चलते आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें तीन अस्पतालों को सीज किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत