रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया

रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया


आमीन संवाददाता हरदोई के जी एन लाइव न्यूज


हरदोई जनपद में आज हरपालपुर ब्लाक परिसर में राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व रैबीज दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य के चिकित्सा अधिकारियों, कार्मिकों के अतिरिक्त शिक्षा विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, आई०एम०आई०, जिला नेहरू युवा केन्द्र, सर्वाेदय आश्रम आदि के अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 इस गोष्ठी में Dmc संजू कश्यप द्वारा अवगत कराया गया कि रैबीज रोग ज्यादातर रैबीज वायरस से संक्रमित कुत्तों के काटने, पंजा मारने या कटी हुई त्वचा पर चाटने से फैलता है। इसके इसके अतिरिक्त यह रोग बंदर, बिल्ली सियार जैसे जंगली जानवारों के काटने से भी हो सकता है। 

गोष्ठी में बताया गया कि इस रोग की विभिन्न अवस्थाओं के बारे में बताते हुये अवगत कराया गया कि यदि इन जानवरों की लार व्यक्ति के किसी जख्मी अंग के सम्पर्क में आती है तो उसे अनिवार्य रूप से 24 से 48 घण्टों में एण्टीरैबीज वैक्सीन लगवानी चाहिये अन्यथा की दशा में यह रोग जानलेवा भी हो सकता है। इसके अतिरिक्त बचाव हेतु पूर्व में ही एण्टीरैबीज टीकाकरण करवाना चाहिये। 

अंत में CHC अधीक्षक हरपालपुर अमित वर्मा के द्वारा जनमानस से अपील की गयी कि यदि किसी व्यक्ति को कुत्ता/बिल्ली/बंदर/सियार जैसे जानवरों द्वारा काट लिया जाता है तो उसे निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क स्थापित कर चिकित्सक का परामर्श लेना चाहिये। 

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत