बारिश होने से नाले हुए चोक, कस्बे वासी हुए परेशान

बारिश होने से नाले हुए चोक, कस्बे वासी हुए परेशान


विजय कुमार जयसवाल संवाददाता
सदभावना का प्रतीक 


लखीमपुर खीरी। जनपद के सिंगाही कस्बे में पिछले चार दिन से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई। बारिश से कस्बे की सड़कें झील की तरह नजर आईं । जिससे उस पर बने गड्ढे नजर नहीं आने से लोग गिरकर जा रहे थे। वहीं नाले चोक होने से निचले वार्डों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिससे कस्बेवासियों को गुजर बसर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


नगर पंचायत के साफ-सफाई के दावे के बावजूद नाले चोक हो गए और बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। जिससे कस्बेवासी परेशान हैं। बारिश से नगर से लेकर गांवों तक जल मग्न की स्थिति पैदा हो गई है। बारिश के चलते नगर के वार्ड नं 9, 13, 12, 5 और मेन रोड की स्थिति ज्यादा दयनीय रही। पिछले कुछ वर्षों से जलभराव की स्थिति का सामना कर रहे सिंगाही निवासियों के लिए यह बारिश किसी आफत से कम नहीं रही। नगर पंचायत प्रशासन की उपेक्षा के कारण घरों से स्वयं पानी निकालने की कवायद करते दिखें।
 अति वृष्टि ने किसानों की बढ़ाई परेशानी

हालांकि शुरुआती दिनों में हुई बारिश को लेकर ग्रामीण इलाकों में किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलीं थी। लेकिन लगातार हो रही वृष्टि ने किसानों की पेशानी पर बल ला दिया है। इससे एक ओर खरीफ की फसलों को नुकसान होने का अंदेशा है। तो दूसरी ओर रबि की फसलों की बुआई कार्य में विलंब होने संभावना है। वहीं तेज़ हवा के कारण गन्ना भी गिर गया

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत