इंटर कालेज सिंगाही में पंखा लगाते समय करंट लगने से मजदूर की मौत
इंटर कालेज सिंगाही में पंखा लगाते समय करंट लगने से मजदूर की मौत अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी जनपद के सिंगाही थाना क्षेत्र में राजा प्रताप शाही इंटर कॉलेज में पंखे के तारों की रिपेयरिंग करते समय करंट लगने से मजदूर समी पुत्र सलीम निवासी सिंगाही झाला वार्ड नंबर दो की मौत। मर्तक मोहम्मद शमी उम्र लगभग 16 वर्ष/ बलवीर नाम के इलेक्ट्रिसिटी की सिंगाही स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करता था कॉलेज के एक रूम में पंखा खराब हो जाने के कारण बलबीर नाम के इलेक्ट्रीशियन को बुलाया गया था जो कि हमेशा की तरह कई बार स्कूल के इलेक्ट्रिक का काम करते थे इसी तरह आज भी उन्हीं को बुलाया गया था बलवीर की दुकान से अपने एक सहयोगी के साथ समी पंखा ठीक करने चला गया जैसे ही पंखा ठीक करने ऊपर सीढ़ी पर चढ़ा पंखे का पर गर्दन में टच हो गया पंखे में पहले से ही करंट आ रहा था जिसकी वजह से वह उसमैं चिपक गया यह देख सहयोगी ने तुरंत स्विच बंद किया करंट खत्म होते ही सीढ़ी से नीचे इलेक्ट्रीशियन गिर गया स्कूल के बच्चों में और टीचरों मेंअफरा-तफरी मच गई। करंट लगे युवक को सिंगाही स्थित ड...