Posts

Showing posts from August, 2022

इंटर कालेज सिंगाही में पंखा लगाते समय करंट लगने से मजदूर की मौत

Image
इंटर कालेज सिंगाही में पंखा लगाते समय करंट लगने से मजदूर की मौत अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी जनपद के सिंगाही थाना क्षेत्र में राजा प्रताप शाही इंटर कॉलेज में पंखे के तारों की रिपेयरिंग करते समय करंट लगने से मजदूर समी पुत्र सलीम निवासी सिंगाही झाला वार्ड नंबर दो की मौत। मर्तक मोहम्मद शमी उम्र लगभग 16 वर्ष/ बलवीर नाम के इलेक्ट्रिसिटी की सिंगाही स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करता था कॉलेज के एक रूम में पंखा खराब हो जाने के कारण बलबीर नाम के इलेक्ट्रीशियन को बुलाया गया था  जो कि हमेशा की तरह कई बार स्कूल के इलेक्ट्रिक का काम करते थे इसी तरह आज भी उन्हीं को बुलाया गया था बलवीर की दुकान से अपने एक सहयोगी के साथ समी पंखा ठीक करने चला गया जैसे ही पंखा ठीक करने ऊपर सीढ़ी पर चढ़ा पंखे का पर गर्दन में टच हो गया पंखे में पहले से ही करंट आ रहा था जिसकी वजह से वह उसमैं चिपक गया यह देख सहयोगी ने तुरंत स्विच बंद किया  करंट खत्म होते ही  सीढ़ी से नीचे इलेक्ट्रीशियन गिर गया स्कूल के बच्चों में और टीचरों मेंअफरा-तफरी मच गई।  करंट लगे युवक को सिंगाही स्थित ड...

खीरी जनपद की ईसानगर पुलिस ने 04किलो 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
खीरी जनपद की ईसानगर पुलिस ने 04किलो 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ  एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की ईसानगर पुलिस ने अभियुक्त  को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को गिरफ्तार अपराधी के पास से 04किलो 600 ग्राम गांजा बरामद कर  पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।  जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत  उ०नि०शिवा जी दुबे प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खमरिया पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में निकले थे। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोपाल पुरवा गौशाला तिराहे के पास गांजे के साथ खड़ा है। ईसानगर पुलिस ने  अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा अपराधी रियाज पुत्र रहीश निवासी ग्राम चिकवनपुरवा थाना ईसानगर का रहने वाला हैं।  पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तके पास स...

खीरी जनपद की पलिया पुलिस ने 01किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
खीरी जनपद की पलिया पुलिस ने 01किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ  एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की पलिया पुलिस ने अभियुक्त  को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को गिरफ्तार अपराधी के पास से 01किलो 200 ग्राम गांजा बरामद कर  पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।  जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत  पलिया पुलिस उ०नि० जिगेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त व चेकिंग के दौरान  पलिया पुलिस ने  अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा अपराधी आदेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी मो०रंगरेजान प्रथम थाना पलिया जनपद लखीमपुर खीरी का रहने वाला हैं।  पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तके पास से 01किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पलिया पुलिस ने उक्त बरामदग...

हैदराबाद पुलिस द्वारा, गैरइरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को आलाकत्ल लकड़ी के डन्डे सहित किया गिरफ्तार

Image
हैदराबाद पुलिस द्वारा, गैरइरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को  आलाकत्ल लकड़ी के डन्डे सहित किया गिरफ्तार  रमेश मौर्य तहसील संवाददाता लखीमपुर खीरी जनपद के पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तार हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा गैरइरादतन हत्या से संबंधित मु0अ0सं0 373/22 धारा 304 भादवि0 में वांछित अभियुक्त देवमणी मौर्या पुत्र रामवचन मौर्या निवासी रमगड़ा थाना मुगरा बादशाहनगर जनपद जौनपुर हाल पता बालाजी मंदिर महेशपुर थाना हैदराबाद जनपद खीरी को आलाकत्ल 01 अदद लकड़ी के डन्डे सहित गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है।  उल्लेखनीय है कि बीती रात महेश पुर मोड़ के पास स्थित बालाजी मंदिर के पुजारी देवमणी मौर्य उपरोक्त ने 01 अज्ञात व्यक्ति को चोर समझकर डन्डे से मारा पीटा था जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।इस गिरफ्तारी में थाना हैदराबाद   नि0 अपराध शिशि शेखर यादव, थाना हैदराबाद, उ0नि0 दुर्वेश गंगवार  , हे...

सफ़ेद पोशाक नेताओं के संरक्षण मे चल रहा अवैध यस यल वी डी पब्लिक स्कूल

Image
सफ़ेद पोशाक नेताओं के संरक्षण मे चल रहा अवैध यस यल वी डी पब्लिक स्कूल              राकेश मौर्य जिला संवाददाता   लखीमपुर खीरी। जनपद के ब्लॉक फूलबेहड़ क्षेत्र मे एक प्राइवेट अवैध यस यल वी डी पब्लिक स्कूल खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहा हैं। जबकि इस स्कूल कि मान्यता भी नहीं प्राप्त है। इसके बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तक के समस्त प्रशासन आंखें मूंदे खामोश नजर आ रहा है। आखिर वजह क्या है ? इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि पूर्व मे दिए गए जिला अधिकारी के आदेशों के बाद भी इन अवैध स्कूलों का बराबर संचालन हो रहा है। और जिला बेसिक शिक्षा विभागीय प्रशासन इन अवैध स्कूल स्कूल संचालकों के सामने बेबस खड़ा नजर आ रहा है। जबकि यहां पर लोगों का आरोप सही नजर आता है। कि इसमें खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत है। क्योंकि इस अवैध स्कूल को बिना खंड शिक्षा अधिकारी की मर्जी के बगैर किसी में हिम्मत नहीं है। कि वह अवैध स्कूल को संचालित कर सके। जबकि कुछ दिनों पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश...

राजू अध्यक्ष मंत्री बृजेन्द्र मिश्रा व संयुक्त मंत्री शिवप्रकाश जीते*

Image
राजू अध्यक्ष मंत्री बृजेन्द्र मिश्रा व संयुक्त मंत्री शिवप्रकाश जीते अधिवक्ता संघ धौरहरा का चुनाव सम्पन्न विजय कुमार जयसवाल संवाददाता  लखीमपुर खीरी। जनपद की तहसील अधिवक्ता संघ धौरहरा सन 2022--23 की नई कार्यकारिणी हेतु चल रहे मतदान समाप्त होने तक 98 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। तहसील अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 160 अधिवक्ताओ ने निर्धारित समय तक 157 मत पडे। जिसमे अध्यक्ष पद पर राजू शुक्ला 80 मत पाकर विजई रहे। संयुक्त मंत्री पद पर शिवप्रकाश शुक्ला 70 मतो से जीते। महामंत्री पद पर बृजेन्द्र कुमार मिश्रा 87 मतो से चुनाव जीते।

आर्टिस्ट सुनीता सिंह ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भगवान गणेश की बनाई पेंटिंग भगवान गणेश की मनमोहक पेंटिंग बनाकर आम जनमानस को दी बधाई

Image
आर्टिस्ट सुनीता सिंह ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भगवान गणेश की बनाई पेंटिंग भगवान गणेश की मनमोहक पेंटिंग बनाकर आम जनमानस को दी बधाई    विजय कुमार जयसवाल संवाददाता                                                                              लखीमपुर खीरी। जनपद में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में आर्टिस्ट सुनीता सिंह ने अपने हाथों से गणेश उत्सव की शुरुआत में मनमोहक पेंटिंग बनाकर आम जनमानस को बधाई दी है। आर्टिस्ट सुनीता इससे पूर्व भी कई प्रकार की मनमोहक पेंटिंग बनाकर सुर्खियों में रही है। उन्होंने बड़ी मेहनत से भगवान गणेश की मनमोहक तरीके से गणेश जी की प्रतिमा को बनाया है। आर्टिस्ट सुनीता सिंह ने बताया कि उन्हें बचपन से ही कला के प्रति प्रेम रहा है। गोला गोकर्णनाथ खीरी शहर के एक मोहल्ले रहने वाले राजकुमार सिंह की बेटी सुनीता सिंह  पूर्व में भी कई तरह की पेंटिंग बनाकर अपना परचम लहरा चुकी ...

आयुष आपके द्वार के तहत ग्राम पिपरा करमचंद में लगाया निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

Image
आयुष आपके द्वार के तहत ग्राम पिपरा करमचंद में लगाया निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर 80 मरीजों का हुआ परीक्षण एवं दवा वितरण एवं कराया योगासन प्राणायाम विजय कुमार जयसवाल संवाददाता लखीमपुर खीरी । प्रो.एस.एन.सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश के संयोजन में "आयुष आपके द्वार" के अंतर्गत निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जागरुकता चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम-पिपरा करमचंद ब्लाक,लखीमपुर में किया गया राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर से आये डॉ० हरबंश कुमार, ने विभिन्न रोगों कब्ज, गैस,अर्थराइटिस, मधुमेह,सर्वाइकल, कमरदर्द, श्वेत प्रदर, चर्म रोग, बुखार, दमा, जुकाम सहित कई बीमारियों से ग्रस्त कुल 80 रोगियों पुरूष-38,महिला-42 को परामर्श देते हुए आयुर्वेदिक औषधि वितरण की गई।  शिविर में आयुर्वेद के साथ योग अपनाने हेतु योग वैलनेस सेंटर नगर, के योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा, द्वारा योगासन,प्राणायाम भी कराए गए इस दौरान वार्डबॉय रमाशंकर श्रीवास्तव, स्वक्षक सुनील कुमार के साथ गांव के राजेश वर्मा सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

जंगल से निकला आठ फिट का अजगर, कुचलकर मौत

Image
जंगल से निकला आठ फिट का अजगर, कुचलकर मौत अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी। जनपद की शारदा नगर रोड पर सोमवार की सुबह किसी वाहन से कुचलकर करीब 8 फीट लंबे अजगर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर के शव को कब्जे में ले लिया है। शारदा नगर के जंगल में अजगर समेत कई सांपों का डेरा है। अजगर अक्सर सड़क पार कर जंगल के दोनों छोरों पर आते जाते रहते हैं।  इस बीच सोमवार को सड़क किनारे एक अजगर का शव पाया गया। वन विभाग के मुताबिक वहां से गुजरे किसी वाहन से कुचलकर अजगर की मौत हो गई। अजगर की लंबाई करीब 8 फीट बताई जाती है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर के शव को कब्जे में ले लिया है। विभाग अजगर को कुचलने वाले वाहन की तलाश में है।

पसगवां पुलिस ने नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

Image
पसगवां पुलिस ने नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार अमित मौर्य चीफ एडिटर  लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खीरी पुलिस द्वारा गस्त व चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल (SPASSCORE-VON PLUS) बरामद करके अभियुक्त शोभित कुमार पुत्र हरदयाल नि0 ग्राम उकरमुंहा थाना पसगवां जनपद खीरी को बह्द ग्राम मस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया,  जिसके संबंध में थाना पसगवां पर मु०अ०सं 394/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 हीरालाल रावत थाना पसगवां जनपद खीरी, हे0कां0 गन्दनलाल , कां0 अभिषेक मिश्रा,कां0 राजवीर सिंह, कां0 रामनरेश मौजूद रहे।

कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, 420 ग्राम अवैध हिरोइन बरामद करके 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

Image
कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, 420 ग्राम अवैध हिरोइन बरामद करके 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया अमित मौर्य चीफ एडिटर के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी जनपद के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.08.2022 को थाना कोतवाली सदर पुलिस क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा गस्त व चेकिंग के दौरान 02 नफर अभियुक्तों प्रदीप वर्मा व विनीत कुमार उर्फ विनोद कुमार गुप्ता को 420 ग्राम अवैध हिरोइन के साथ कृष्ण विहार कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया, उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0स0 1009/2022 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत करके अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  उ0नि0 टीटू कुमार (चौकी प्रभारी रोडवेज) थाना कोतवाली सदर , उ0नि शिव कुमार यादव प्रभारी क्राइंम ब्रांच, उ0नि0 जयप्रकाश यादव क्राइंम ब्र...

पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

Image
पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन राकेश मौर्य जिला संवाददाता    लखीमपुर खीरी जनपद में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अध्यक्षता में पुलिस लाईन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय सहित समस्त शाखाओं के प्रभारी आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए।   मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से संबंधित पंजीकृत अभियोगों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रुप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। हत्या,दुष्कर्म,लूट आदि जघन्य अपराधों के अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, बरामदगी हेतु शेष अपहृताओं की सकुशल बरामदगी, पुरुष्कार घोषित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने एवं शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हि...

फूलबेहड़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 04 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Image
फूलबेहड़ पुलिस ने  सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 04 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार  रमेश मौर्य तहसील संवाददाता लखीमपुर खीरी जनपद के पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.08.2022 को थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 04 नफर अभियुक्तों सुलेमान, महेश , इमरान व रामपाल को 52 अदद ताश के पत्तें व कुल 1,240 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया,  जिसके संबंध में थाना फूलबेहड पर जुआं अधि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  अंकुर कुमार थाना फूलबेहड जनपद खीरी, कां0 दीपक कुमार, कां0 जितेन्द्र कुमार, कां0 रोहित कुमार, कां0 बलवीर मौजूद रहे।

एक तरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गोद कर की हत्या

Image
एकतरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गोद कर की हत्या  अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी जनपद के अलीगंज चौकी क्षेत्र में प्रेमिका की शादी तय हो जाने से नाराज प्रेमी ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव भसौरी गांव में शनिवार देर रात यह वारदात हुई। गांव निवासी युवक राजेश उर्फ छोटू गांव के सीमा (18) पुत्री मेडई लाल से एकतरफा प्यार करता था।  बताया जाता है कि कुछ दिन पहले सीमा की शादी तय हो गई थी। इस बात की जानकारी होने के बाद राजेश काफी भड़का हुआ था। वह कई बार सीमा को इस शादी के लिए मना करने को कह चुका था, लेकिन सीमा की तरफ से राजेश को कोई जवाब नहीं मिल रहा था। परिवारवालों के मुताबिक शनिवार की देर रात राजेश ने सीमा को घर के बाहर बुलाया और चाकू से गोदकर उसको जख्मी कर दिया। घरवाले सीमा को लेकर गोला सीएससी गए, जहां काफी देर तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। गोला इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि सीमा की मां की तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज के बच्चों ने निकाली तिरंगा जागरूकता रैली, घर-घर तिरंगा लगाने की अपील

Image
उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज के बच्चों ने निकाली तिरंगा जागरूकता रैली, घर-घर तिरंगा लगाने की अपील अमित मौर्य जिला कार्यालय प्रभारी  लखीमपुर खीरी जनपद में आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव  के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच जनपद के उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज महेवागंज  के छात्र- छात्राओ ने भी तिरंगा यात्रा निकाली.। बता दें कि उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज  के छात्र- छात्राओ ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. ये तिरंगा यात्रा स्कूल से निकलकर चौकी रोड होते हुए दुबग्गा ,उदराहना,बालूडिहा, दलालनपुरवा से  भ्रमण के बाद वापस उस्मानी पब्लिक इंटर कॉलेज पर आकर समाप्त हुई. इस तिरंगा यात्रा में वापसी के दौरान इंटर कॉलेज में देश के अमर शहीदों के लिए अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने विचार रखे. इस दौरान छात्र -छात्रांओ को देशसेवा के लिए प्रेरित कर देशभक्ति के गीत भी पेश किए गए. स्कूल के प्रबंधक हाजी डाॅo आर oएo उस्मानी (पूर्व मंत्री /पूर्व श्रीनगर विधायक उ०प्र० सरकार)ने बताया कि कई सा...

जौनपुर: प्रमोद गुप्ता को अमेरिका से मिला अवार्ड, यूट्यूब की दुनिया में मचाया तहलका

Image
जौनपुर: प्रमोद गुप्ता को अमेरिका से मिला अवार्ड, यूट्यूब की दुनिया में मचाया तहलका जौनपुर। वे जो शोर मचाते हैं भीड़ में, भीड़ ही बनकर रह जाते हैं, वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी, जो खामोशी से अपना काम कर जाते हैं... यह पंक्तियां जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के रोहियांव गांव निवासी प्रमोद गुप्ता पर बिल्कुल सटीक बैठती है। प्रमोद ने न सिर्फ परिवारिक बिजनेस के इतर मीडिया में रूख किया बल्कि एक ऐसा मुकाम हासिल किया जहां पर पहुंचने के लिये लोग रात दिन मेहनत करके भी नहीं पहुंच पा रहे। जी हां प्रमोद ने इन दिनों यूट्यूब जगत की दुनिया में तहलका मचा रखा है।  “जे भारत न्यूज़ “ नाम के यूट्यूब चैनल ने सफलतापूर्वक डेढ़ लाख सब्सक्राइबर हासिल कर लिया है। यूट्यूब की कम्पनी ने प्रमोद गुप्ता को सिल्वर प्ले बटन अवार्ड से सम्मानित किया। प्रमोद ने इसका श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया। उनका कहना है कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिये जिद होना जरूरी है। सुजानगंज के प्रमोद ने मीडिया जगत में कम समय में अपनी पहचान बना ली। शिराजे हिन्द की धरती से मीडिया जगत में कदम रखने वाले प्रमोद नॉएडा स्थित कई चैनलों म...

भारत आज का राशिफल, 4 अगस्त के जी एन लाइव न्यूज पर

Image
भारत आज का राशिफल, 4 अगस्त   अमित मौर्य के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी    मेष राशि: आज बढ़ेंगे आपके खर्च आज का दिन मेष राशि के लोगों के लिए काफी खर्चीला रह सकता है। कई जरूरी चीजों के साथ गैर जरूरी चीजों पर भी धन खर्च होगा। लेकिन अच्छी बात यह है कि कोई आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा व्यय के साथ आय की स्थिति भी बनी रहेगी। पारिवारिक जीवन में सहयोग और प्रेम का माहौल बना रहेगा। परिवार के सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा। मनोरंजन, फैशन, वस्त्रों के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर कमाई वाला रहेगा। भाग्य आज 82 प्रतिशत तक आपके साथ हे। माता पिता से आशीर्वाद लेकर नया का शुरू कर सकते हैं।  वृषभ राशि: दूसरों की मदद से मिलेगी शांति वृषभ राशि के जातकों के लिए गणेश जी बता रहे हैं कि किसी की मदद करने से आपके मन को शांति मिलेगी। आज दौड़ भाग और मेहनत अधिक रहने वाली है। काम की सफलता से आपकी थकान दूर हो जाएगी। आज आप कुछ ऐसा काम करने में अपने समय दें जो करना आपको पसंद हो। साथ ही अपने प्रतिस्पर्धियों पर भी नजर बनाकर रखें। आपका भाग्य आज 85 प्रति...

खीरी जनपद की सम्पूर्णानगर पुलिस महज 14 घंटे के अंदर गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद करके परिजन के सुपुर्द किया

Image
खीरी जनपद की सम्पूर्णानगर पुलिस महज 14 घंटे के अंदर  गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद करके परिजन के सुपुर्द किया  अमित मौर्य चीफ एडिटर   लखीमपुर खीरी के जी एन लाइव न्यूज  लखीमपुर खीरी:पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा/अपहृत व्यक्तियों के सकुशल बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी पलिया महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिन बुधवार को  सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 193/22 धारा 363 भादवि से संबंधित गुमशुदा बालक अखण्ड प्रताप पुत्र राजपाल निवासी इंद्रानगर मजरा पश्चिम थाना सम्पूर्णाननगर जनपद खीरी को महज 14 घंटे के अंदर कैसरबाग बस अड्डा, लखनऊ से सकुशल बरामद करके परिवारीजन के सुपुर्द किया गया।  बालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने छोटे भाई से मोबाइल चलाने की बात को लेकर नाराज होकर लखनऊ चला गया था। ,बालक की बरामदगी में  उ०नि० आशीष सहरावत , थाना सम्पूर्णानगर ,हे०का० रामनरेश, थाना सम्पूर्णानगर ,का० अचल वर्मा, थाना सम्पूर्...

छत से गिरकर बच्चे की दर्दनाक मौत

Image
छत से गिरकर बच्चे की  दर्दनाक मौत  रमेश मौर्य तहसील संवाददाता। लखीमपुर खीरी जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र के मिलिक गांव में छत से गिरकर 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया। ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव मिलिक निवासी मोहन लाल भार्गव का एकलौता पुत्र पवन (05) घर की दूसरी मंजिल पर अपनी मां के साथ खेल खेल कर भोजन कर रहा था। इसी दौरान दो मंजिले पर रैलिंग न होने की वजह से पवन खेलते खेलते किनारे आकर जमीन पर गिर गया। जिसको देख परिजन घर से दौड़कर उसे लेकर अस्पताल के लिए निकले इसी दौरान उसकी सांसे थम गई।

बच्चों को रतौंधी रोग से बचाएगी विटामिन ए की सिर्फ एक खुराक - योगेश वर्मा

Image
बच्चों को रतौंधी रोग से बचाएगी विटामिन ए की सिर्फ एक खुराक - योगेश वर्मा अमित मौर्य चीफ एडिटर  (के जी एन लाइव न्यूज ) लखीमपुर खीरी। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत बच्चों को रतौंधी रोग से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक देने के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ फीता काटकर सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा जिला महिला अस्पताल में किया गया।  इस दौरान सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी व सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ. ज्योति मेहरोत्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में सदर विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम जनमानस के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद गंभीर है। डबल इंजन की सरकार आज स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर करने पर काम कर रही है। इसी कड़ी में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को रतौंधी रोग से बचाने के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। यह सिर्फ रतौंधी से ही नहीं बचाएगी बल्कि बच्चों में रोग प्रतिरोध...

निपुण भारत मिशन के तहत डीएम ने किया चार दिवसीय संदर्भ दाताओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ

Image
निपुण भारत मिशन के तहत डीएम ने किया चार दिवसीय संदर्भ दाताओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला संवाददाता (के जी एन लाइव न्यूज) लखीमपुर खीरी : जनपद में निपुण भारत मिशन के तहत तीन अगस्त बुधवार को डायट में चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डायट प्राचार्य जेपी मिश्रा, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय की मौजूदगी में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया। डीएम ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति पर फोकस करें। शिक्षक विद्यालयों में नित नए प्रयास करते हुए अच्छा करने की कोशिश जारी रखें। पठन-पाठन के जरिए बच्चों को होनहार बनाएं, ताकि वह गांव, मोहल्ले, जिले का नाम प्रदेश व देश में रोशन करे। निपुण भारत मिशन के तहत तय लक्ष्यों के अनुरूप गतिविधियों को विद्यालयों में लागू कराए। उन्होंने मौजूद लोगों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने सरकार श‍िक्षा व्‍यवस्‍था को सुधारने पर बेहद फोकस कर रही है। ऐसे में प्राथमिक कक्षाओं में नामांकित कक्षा तीन तक के सभी छात्र-छा...