हैदराबाद पुलिस द्वारा, गैरइरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को आलाकत्ल लकड़ी के डन्डे सहित किया गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस द्वारा, गैरइरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को  आलाकत्ल लकड़ी के डन्डे सहित किया गिरफ्तार 


रमेश मौर्य तहसील संवाददाता


लखीमपुर खीरी जनपद के पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तार हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा गैरइरादतन हत्या से संबंधित मु0अ0सं0 373/22 धारा 304 भादवि0 में वांछित अभियुक्त देवमणी मौर्या पुत्र रामवचन मौर्या निवासी रमगड़ा थाना मुगरा बादशाहनगर जनपद जौनपुर हाल पता बालाजी मंदिर महेशपुर थाना हैदराबाद जनपद खीरी को आलाकत्ल 01 अदद लकड़ी के डन्डे सहित गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है। 

उल्लेखनीय है कि बीती रात महेश पुर मोड़ के पास स्थित बालाजी मंदिर के पुजारी देवमणी मौर्य उपरोक्त ने 01 अज्ञात व्यक्ति को चोर समझकर डन्डे से मारा पीटा था जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।इस गिरफ्तारी में थाना हैदराबाद 
 नि0 अपराध शिशि शेखर यादव, थाना हैदराबाद, उ0नि0 दुर्वेश गंगवार 
, हे0का0 अरुण रावक,का0 ललित कुमार की अहम भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत