कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ
कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ सालासर बालाजी मंदिर प्रांगण व हनुमान सेवा समिति प्रांगण से किया गया अभियान का आगाज सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का वीडियो न बनाकर....उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता का धर्म निभाना होगा : कवि शर्मा अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी सालासर -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व शेखावाटी संकल्प परिवार की ओर से एक अभिनव पहल "जन जागृति अभियान" का आगाज अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष कवि हरीश शर्मा ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर सालासर बालाजी मंदिर प्रांगण में मोहनदास महाराज मंदिर के पुजारी कमल पुजारी, राहुल पुजारी, राजवीर पुजारी, जितेंद्र पुजारी के सानिध्य में किया गया। इसी कड़ी में हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी, प्रकाश पुजारी, मनीष पुजारी, इंदरसिंह नोहवाल के सानिध्य में हनुमान सेवा समिति प्रांगण में भी पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने जन-जागृति अभियान की सराहना करते हुए बालाजी महाराज से सफलता की कामना की। ...

Comments
Post a Comment