जंगल से निकला आठ फिट का अजगर, कुचलकर मौत

जंगल से निकला आठ फिट का अजगर, कुचलकर मौत

अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी 


लखीमपुर खीरी। जनपद की शारदा नगर रोड पर सोमवार की सुबह किसी वाहन से कुचलकर करीब 8 फीट लंबे अजगर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर के शव को कब्जे में ले लिया है। शारदा नगर के जंगल में अजगर समेत कई सांपों का डेरा है। अजगर अक्सर सड़क पार कर जंगल के दोनों छोरों पर आते जाते रहते हैं।


 इस बीच सोमवार को सड़क किनारे एक अजगर का शव पाया गया। वन विभाग के मुताबिक वहां से गुजरे किसी वाहन से कुचलकर अजगर की मौत हो गई। अजगर की लंबाई करीब 8 फीट बताई जाती है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर के शव को कब्जे में ले लिया है। विभाग अजगर को कुचलने वाले वाहन की तलाश में है।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत