उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज के बच्चों ने निकाली तिरंगा जागरूकता रैली, घर-घर तिरंगा लगाने की अपील

उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज के बच्चों ने निकाली तिरंगा जागरूकता रैली, घर-घर तिरंगा लगाने की अपील

अमित मौर्य जिला कार्यालय प्रभारी 


लखीमपुर खीरी जनपद में आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव  के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच जनपद के उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज महेवागंज  के छात्र- छात्राओ ने भी तिरंगा यात्रा निकाली.।


बता दें कि उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज  के छात्र- छात्राओ ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. ये तिरंगा यात्रा स्कूल से निकलकर चौकी रोड होते हुए दुबग्गा ,उदराहना,बालूडिहा,
दलालनपुरवा से  भ्रमण के बाद वापस उस्मानी पब्लिक इंटर कॉलेज पर आकर समाप्त हुई. इस तिरंगा यात्रा में वापसी के दौरान इंटर कॉलेज में देश के अमर शहीदों के लिए अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने विचार रखे.

इस दौरान छात्र -छात्रांओ को देशसेवा के लिए प्रेरित कर देशभक्ति के गीत भी पेश किए गए. स्कूल के प्रबंधक हाजी डाॅo आर oएo उस्मानी (पूर्व मंत्री /पूर्व श्रीनगर विधायक उ०प्र० सरकार)ने बताया कि कई साल गुलामी के बाद हमारे देश को आजादी मिली है. अंग्रेजों ने हमारी संस्कृति व सभ्यता को छिन्न-भिन्न कर दिया लेकिन उसके बाद भी आज तिरंगा हमारे देश की शान है. देश की सीमाओं पर सेना की वजह से ही आज देश के नागरिक सुरक्षित हैं इसलिए हम सभी को भारतीय होने पर गर्व करना चहिए.
बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा स्कूल के प्राचार्य बीoकेoसिंह ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा ने देश की एकता और अखण्डता का संदेश दिया है. आज देश किसी भी देश से पीछे नहीं है. भारत में सभी धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं, यही हमारे देश की खूबसूरती है. इस दौरान तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रवक्ता नाजिम अली, प्रवक्ता श्री जावेद, सुभाष, मनोज, श्रीमती अताउननिशा ,लिपिक श्री चुन्नन खां अध्यापक -अध्यापिकाएं और स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत