बच्चों को रतौंधी रोग से बचाएगी विटामिन ए की सिर्फ एक खुराक - योगेश वर्मा

बच्चों को रतौंधी रोग से बचाएगी विटामिन ए की सिर्फ एक खुराक - योगेश वर्मा

अमित मौर्य चीफ एडिटर 
(के जी एन लाइव न्यूज )


लखीमपुर खीरी। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत बच्चों को रतौंधी रोग से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक देने के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ फीता काटकर सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा जिला महिला अस्पताल में किया गया।

 इस दौरान सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी व सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ. ज्योति मेहरोत्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में सदर विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम जनमानस के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद गंभीर है। डबल इंजन की सरकार आज स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर करने पर काम कर रही है। इसी कड़ी में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को रतौंधी रोग से बचाने के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। यह सिर्फ रतौंधी से ही नहीं बचाएगी बल्कि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने का काम करेगी। सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बुधवार से ही पूरे जिले में बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत हो गई है समस्त उपकेंद्र पर सत्र के दौरान विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।

 वहीं आवश्यकता अनुसार विशेष स्थानों पर भी टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे। इस दौरान आयरन की सिरप भी दी जाएगी। जिससे बच्चों को एनीमिया से बचाया जा सके। इस दौरान सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय द्वारा बताया गया कि जिला महिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जाता है इसी दौरान आने वाले बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी लगातार पिलाई जाएगी। शुभारंभ अवसर पर सदर विधायक योगेश वर्मा सहित सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी, सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ. ज्योति मेहरोत्रा, एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, एसीएमओ डॉ. बीसी पंत और डिप्टी सीएमओ लाल जी पासी द्वारा बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। इस दौरान डीपीएम अनिल कुमार यादव, देवनंदन श्रीवास्तव व अनुज प्रताप सहित डीआईओ ऑफिस से डॉ. उज्जवल, संजय गुप्ता, अनिकेत सहित जिला महिला अस्पताल से डॉ. अभिषेक साहू, अशोक कुमार पांडे, लोकेश सिंह, इंद्र अवस्थी, शिप्रा वर्मा, अजीत वर्मा, जोगेंद्र कुमार, सुष्मिता वर्मा, वेद प्रकाश, सौम्या दीक्षित व अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत