निपुण भारत मिशन के तहत डीएम ने किया चार दिवसीय संदर्भ दाताओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ

निपुण भारत मिशन के तहत डीएम ने किया चार दिवसीय संदर्भ दाताओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ


जिला संवाददाता (के जी एन लाइव न्यूज)


लखीमपुर खीरी : जनपद में निपुण भारत मिशन के तहत तीन अगस्त बुधवार को डायट में चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डायट प्राचार्य जेपी मिश्रा, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय की मौजूदगी में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया। डीएम ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति पर फोकस करें। शिक्षक विद्यालयों में नित नए प्रयास करते हुए अच्छा करने की कोशिश जारी रखें। पठन-पाठन के जरिए बच्चों को होनहार बनाएं, ताकि वह गांव, मोहल्ले, जिले का नाम प्रदेश व देश में रोशन करे। निपुण भारत मिशन के तहत तय लक्ष्यों के अनुरूप गतिविधियों को विद्यालयों में लागू कराए। उन्होंने मौजूद लोगों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने सरकार श‍िक्षा व्‍यवस्‍था को सुधारने पर बेहद फोकस कर रही है। ऐसे में प्राथमिक कक्षाओं में नामांकित कक्षा तीन तक के सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ने-लिखने व संख्या ज्ञान कराने के लिए निपुण भारत मिशन शुरू हुआ है। बच्चों में भाषा व गणित का कौशल विकास करने के लिए परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्राचार्य जेपी मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण को स्तरीय एवं उच्च कोटि का बनाने का पूरा प्रयास किया गया है। शिक्षकों को प्रशिक्षण के सभी पहलुओं को विस्तारपूर्वक समझाया जा रहा है। बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय ने निपुण भारत मिशन, चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण कार्यशाला की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइए।आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को छात्रों के अंदर विकसित करने के लिए राज्य संदर्भ दाता समूह के सदस्य पंकज वर्मा, डॉ अनुपम मिश्र, पूनम सिंह तोमर ने ए आरपी (ऐकेडमिक रिसोर्स पर्सन) और के आरपी (की रिसोर्स पर्सन) को प्रशिक्षित किया। सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्कूलों में जाकर बताई गतिविधियों को बच्चों पर सप्ताह वार लागू करेंगे।   प्रशिक्षण कार्यशाला में भाषा शिक्षण सामग्री बिग बुक, चित्र चार्ट, कहानी व कार्य पुस्तिका की रणनीतियों पर चर्चा हुई। साथ ही शिक्षण प्रक्रिया के दौरान दैनिक शिक्षण योजना की संरचना समूह कार्य करवाया। मौखिक भाषा विकास पर डिकोडिंग व डिकोडिंग के लिए बुनियादी कौशल पर संबंधित वीडियो दिखाया। कक्षा पठन संबंधित गतिविधियां बिग बुक से पठन लोगोग्राफिक, पठन एवं स्वतंत्र पठन पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में डायट के सभी प्रवक्ता, एवं बेसिक शिक्षा से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत