Posts

Showing posts from January, 2023

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

Image
लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी  लखनऊ,। भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 29 जनवरी को खेला जायेगा। रविवार को होने वाले मैच प्रेमियों में एक बेहद अलग सा ही जोश देखने को मिल रहा है।टिकट के लिए लम्बी-लम्बी लाइन लगाकर लोग टिकट की खरीददारी कर रहे है। उम्मीद है की 50 हजार दर्शकों वाला इकाना स्टेडियम दर्शकों से खचा खच भरा होगा। वहीं रांची में 21 रनों से मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए दूसरा मैच सम्मान बचाने का मौका है। टिकट के लिए लम्बी-लम्बी लाइन लगाकर लोग टिकट की खरीददारी कर रहे है। उम्मीद है की 50 हजार दर्शकों वाला इकाना स्टेडियम दर्शकों से खचा खच भरा होगा। वहीं रांची में 21 रनों से मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए दूसरा मैच सम्मान बचाने का मौका है।   कैसा रहेगा 29 जनवरी का मौसम ? अगर बात करे मौसम की मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में रविवार को दिन अधिकतम तापमान 24 डिग्री व रात में 13 डिग्री तक लुढ़कने वाला है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रहीकि कल लखनऊ में ठण्ड थोड़ी ज्य...
Image
ससुर को चढ़ा प्यार का बुखार 28 साल की बहू को दिल दे बैठा 70 साल का ससुर, कुछ ऐसे शुरू हुई थी Love Story   अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी   लखीमपुर खीरी। गोरखपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. एक ऐसी खबर, जिसके बारे में जानकर आप यकीनन सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, गोरखपुर में रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने अपनी 28 साल की बहू से मंदिर में शादी रचा ली. बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के 70 वर्षीय निवासी कैलाश यादव की 28 वर्षीय बहू पूजा के साथ मंदिर में शादी करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, वायरल फोटो की पुष्टि के जी एन लाइव न्यूज चैनल नहीं करता. 70 साल के ससुर को दिल दे बैठी बहू बड़हलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव निवासी 70 वर्षीय कैलाश यादव ने अपने बेटे की पत्नी यानी बहू 28 साल की पूजा से मंदिर में शादी रचाई है. फिलहाल, बुजुर्ग से शादी रचाने वाली बहू सात फेरे लेकर खुशी-खुशी ससुर के साथ घर पर रह...

आशीष मिश्रा को जमानत:एक हफ्ते में दिल्ली-यूपी छोड़ना होगा, पासपोर्ट जमा कराएंगे; गवाहों को धमकाया तो बेल कैंसिल

Image
आशीष मिश्रा को जमानत:एक हफ्ते में दिल्ली-यूपी छोड़ना होगा, पासपोर्ट जमा कराएंगे; गवाहों को धमकाया तो बेल कैंसिल अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने आशीष मिश्रा को आठ हफ्ते यानी 2 महीने की सशर्त जमानत दी है। 7 दिन के भीतर आशीष मिश्रा को यूपी और दिल्ली छोड़ना होगा। इस अवधि के दौरान वह जहां रहेगा, उसकी पूरी जानकारी कोर्ट को देनी होगी। सिर्फ यही नहीं, अगर किसी गवाह को धमकाया तो बेल कैंसिल कर दी जाएगी। आशीष की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जेके महेश्वरी की पीठ ने 19 जनवरी को फैसला सुरक्षित कर लिया था। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पिछले साल 26 जुलाई को आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद उसने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके अलावा, कोर्ट ने आशीष को उसका पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा करने का आदेश दिया है। आशीष को निचली अदालत में सुनवाई के दौरान हर हाल में पेश होना पड़ेगा। पेश न होने पर भी जमान...

जिला अधिकारी ने देखी विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय में काम पूरा नहीं होने पर तलब किया स्पष्टीकरण

Image
जिला अधिकारी ने देखी विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय में काम पूरा नहीं होने पर तलब किया स्पष्टीकरण अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी के जी एन लाइव न्यूज चैनल  लखीमपुर खीरी जनपद के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में शासन की प्राथमिकता वाले 37 प्रारुपों की समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से काम करते हुए विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं। विकास कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित हो। डीएम ने 50 लाख की लागत से ऊपर के विकास कार्यों की समीक्षा की। डीएसटीओ को निर्देश दिए कि 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में गठित कमेटी निर्माणाधीन कामों का सत्यापन करते हुए समयबद्धता सुनिश्चित कराए। अद्यतन रिपोर्ट डीएसटीओ के माध्यम से उन्हें और सीडीओ को अवगत कराएं। संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का स्वयं भी समय-समय पर अनुश्रवण कराना सुनिश्चित करें। निर्देश दिए कि विकास कार्यों को नीयत समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। आधार प्रमाणीकरण की सम...

जीवनदायिनी समाज कल्याण फाउंडेशन द्वारा सुंदरकांड पाठ एवम प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ

Image
जीवनदायिनी समाज कल्याण फाउंडेशन द्वारा सुंदरकांड पाठ एवम प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी मुम्बई।  मकरसंक्रांति के उपलक्ष में लोखंडवाला कांदिवली ईस्ट मुंबई में किया गया 550 पैकेट कीट तिल गुण प्रसाद वितरण  जीवनदायिनी समाज कल्याण फाउंडेशन द्वारा 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को सुंदर काण्ड पाठ एवम परशुराम चालीसा मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर 550 पैकेट कीट तिल गुण प्रसाद का वितरण किया गया l और कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम संपन्न हुआ l जिसमे क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम को संपन्न कराया फाउंडेशन की तरफ से मार्गदर्शक सहायक श्री विजय दुबे गुड्डू जी का देवनारायण सकल तिवारी जी सहयोग बहुत ही खास रहा i  आने वाले अतिथि गण बड़े भाई इंद्रजीत उपाध्याय जी श्री राकेश मिश्रा जी श्याम दुबे जी दिलीप उपाध्याय जी कांतिमोहन मिश्रा जी बजरंगबली तिवारी जी एवं इंद्रजीत सिंह जी adv अखिलेश सिंह जी राजकुमार मिश्रा जी योगेश गिरी जी पप्पू सिंह जी प्रवेश तिवारी जी समाज के सभी वर्गों का सम्मान एवं सहयोग मिला इसके लिए जीव...

गंदा है लेकिन धंधा है स्पा की आड़ में गौरी चमड़ी का गोरखधंधा 4 युवतियों समेत 10 गिरफ्तार

Image
Sex Racket : स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, 4 युवतियों समेत 10 गिरफ्तार, एक आरोपी निकला व्यापारी का बेटा अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी आगरा।Sex Racket. पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मार देह व्यापार के आरोप में चार युवतियों और तीन ग्राहकों सहित कुल 10 लोगों को पकड़ा है. इसमें एक कपड़ा व्यापारी का बेटा भी शामिल है. छापेमारी के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. यह देह व्यापार का मामला आगरा का है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और ताजगंज थाना की स्थानीय पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मार देह व्यापार का खुलासा किया है. चार युवतियों और तीन ग्राहकों सहित कुल 10 लोगों को पकड़ा है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में दो स्पा सेंटर के संचालक और एक कर्मचारी शामिल है. इसमें एक कपड़ा व्यापारी का बेटा भी शामिल है. उसने अपने पिता से तगादा वसूलने की कहकर गया, लेकिन उसे भी स्पा सेंटर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सेक्स रैकेट से जुड़े 10 लोगों को जेल भेजा है. जिनमें चार युवतियां और छह युवक शामिल थे. कपड़ा व्यापारी का 21 वर्षीय बेटा पलाश खंडेलवाल शनिवार को तकादा करन...

वनचौकी के सामने हरे-भरे वृक्षों पर चलाया जा रहा आरा:डीएफओ से की शिकायत जिला अधिकारी बोले मामले की जांच होगी

Image
वनचौकी के सामने हरे-भरे वृक्षों पर चलाया जा रहा आरा:डीएफओ से की शिकायत,आया फोन ठेकेदार का, डीएम बोले मामले की जांच होगी रमेश सिंह जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी लखीमपुर में इस समय लगातार हरियाली पर लकड़ी माफियाओं का आरा चल रहा है । यहां एक या दो वृक्ष नहीं बल्कि पूरी की पूरी बाग का ही सफाया किया जा रहा है । इस बाबत जब डीएफओ को फोन किया जाता है , तो फोन ठेकेदार का वापस आ जाता है । जिसको देखकर यही प्रतीत होता है कि वन विभाग में भ्रष्टाचार की जड़े नीचे से ऊपर तक फैली हुई हैं । ऐसा ही मामला कुकरा क्षेत्र के मैलानी वन रेंज के अंतर्गत जटपुरा वन चौकी के सामने का है जहां पर एक हरी-भरी बाग पर आरा चलाया जा रहा है । ग्रामीणों के मुताबिक सभी वृक्ष फलदार थे । बताया जा रहा है कि कलमी आम के पेड़ों की आड़ में देशी आम के फलदाई व प्रतिबंधित पेड़ों को कटवा दिया गया है । वन चौकी में ताला पड़ा मिला इस पर जब बाग काट रहे लोगो से परमिट के कागज दिखाने को कहा तो वह गोलमोल बाते करते नजर आये, और कहते हैं कि जब वन चौकी के सामने बाग कट रही है तो उनके पास कागज है उनसे मांगिए । जब जटपुरा वन चौकी के अधिकारियो...

शारदानगर रेंजर की मिलीभगत से लकडकटटे धड़ल्ले से कर रहे अवैध कटान

Image
शारदानगर रेंजर की मिलीभगत से लकडकटटे धड़ल्ले से कर रहे अवैध कटान  अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज के तथाकथित ईमानदार रेंजर अभय कुमार मल्ल का भ्रष्टाचार धीरे धीरे सामने आने लगा है। खुद को ईमानदार बता अवैध कटान पर अंकुश लगाने वाले शारदानगर रेंजर ने भी पूर्व रेंजर एनके राय की राह पकड़ते हुए देशी आम के पेड़ों को कलमी आम दर्शा कर अवैध कटान कराना शुरू कर दिया है।  ताज़ा मामला शारदानगर रेंज की देवकली बीट वन चौकी क्षेत्र का है। देवकली वन चौकी क्षेत्र के देवकली तिराहे के पास कब्रिस्तान के निकट देशी आम के करीब 50 हरे भरे व फलदाई पेड़ों की बाग है। आरोप है कि शातिर लकडकटटों ने क्षेत्रीय वन दरोगा श्यामकिशोर शुक्ला व रेंजर अभय कुमार मल्ल से सांठगांठ कर देशी आम के पेड़ों को कलमी दर्शा कर रवन्ना बनवा लिया तथा रवन्ने की आड़ में देशी आम के फलदाई पेड़ों पर आरा चलाना शुरू कर दिया।  इस अवैध कटान की सूचना पर जब मीडियाकर्मियों ने शारदानगर रेंजर अभय कुमार मल्ल से जानकारी ली तो रेंजर अभय कुमार मल्ल देशी आम क...

पीड़ित ने एसपी से की शिकायत तो दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर जान से मार डालने की दी धमकी

Image
पीड़ित ने एसपी से की शिकायत तो दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर जान से मार डालने की दी धमकी अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की फूलबेहड़ कोतवाली के एक पीड़ित को दबंग लकडकटटे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि एसपी से शिकायत किए जाने से बौखलाये दबंग लकडकटटे ने अपने बेटे व दो अन्य साथियों के साथ पीड़ित के घर में घुस कर जातिसूचक गालियां दी व अवैध असलहा तानते हुए गोली मार देने की धमकी दी। पीड़ित ने खीरी पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की है।  जानकारी के मुताबिक थाना व कस्बा फूलबेहड़ निवासी लकड़ी ठेकेदार श्रीराम पुत्र बनवारीलाल ने खीरी पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह सूखी व जलौनी लकड़ी की खरीदारी व बिक्री का कार्य करता है। कुछ समय पहले वह कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के सिंगारपुर निवासी मिसबाहुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन के साथ साझेदारी में लकड़ी कटा...