पीड़ित ने एसपी से की शिकायत तो दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर जान से मार डालने की दी धमकी

पीड़ित ने एसपी से की शिकायत तो दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर जान से मार डालने की दी धमकी

अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल
लखीमपुर खीरी 



लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की फूलबेहड़ कोतवाली के एक पीड़ित को दबंग लकडकटटे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि एसपी से शिकायत किए जाने से बौखलाये दबंग लकडकटटे ने अपने बेटे व दो अन्य साथियों के साथ पीड़ित के घर में घुस कर जातिसूचक गालियां दी व अवैध असलहा तानते हुए गोली मार देने की धमकी दी। पीड़ित ने खीरी पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की है। 


जानकारी के मुताबिक थाना व कस्बा फूलबेहड़ निवासी लकड़ी ठेकेदार श्रीराम पुत्र बनवारीलाल ने खीरी पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह सूखी व जलौनी लकड़ी की खरीदारी व बिक्री का कार्य करता है। कुछ समय पहले वह कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के सिंगारपुर निवासी मिसबाहुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन के साथ साझेदारी में लकड़ी कटान करता था।

 पीड़ित का आरोप है कि उसके अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए उसके साझेदार मिसबाहुददीन व उसके बेटे सानू ने उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिये थे। जिस पर मिसबाहुददीन व उसके बेटे सानू ने धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुए उस कागज पर उसके द्वारा 50 हजार रूपए लिए जाने की बात लिखकर कुछ दिन पूर्व फूलबेहड़ थाने पर उसके खिलाफ शिकायत कर दी थी‌। उसी शिकायत पर फूलबेहड़ पुलिस उसे रुपए देने का लगातार दबाव बना रही है। इस संबंध में बातचीत करने के लिए वह 1 जनवरी 2023 को मिसबाहुददीन के घर गया था। जहां मिसबाहुद्दीन व उसके बेटे सानू ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए। जान से मार डालने की धमकी देते हुए धक्का मुक्की भी की। इस संबंध में उसने 2 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था। 

पीड़ित लकड़ी ठेकेदार श्रीराम का आरोप है कि इसी शिकायत की जानकारी होने पर विपक्षी मिसबाहुददीन ने चार जनवरी को पहले उसके घर फूलबेहड़ पुलिस भेज रुपए देने का दबाव बनाया, उसके बाद मिसबाहुददीन अपने बेटे सानू व दो अन्य साथियों के साथ उसके घर आया और उसे जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। इस दौरान सानू ने उस पर काले रंग का तमंचा तानकर धमकाते हुए कहा कि हमारी पुलिस से बात हो गई है, तुमको गोली मार देंगे। इस दौरान उसके परिजन इकट्ठा हो गए तो सभी उसे धमकाते ने हुए मौके से फरार हो गए।

पीड़ित लड़की ठेकेदार श्रीराम ने बताया कि इस घटना को लेकर उसने खीरी जिलाधिकारी समेत खीरी पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर विपक्षियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत