शारदानगर रेंजर की मिलीभगत से लकडकटटे धड़ल्ले से कर रहे अवैध कटान

शारदानगर रेंजर की मिलीभगत से लकडकटटे धड़ल्ले से कर रहे अवैध कटान 


अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी 


लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज के तथाकथित ईमानदार रेंजर अभय कुमार मल्ल का भ्रष्टाचार धीरे धीरे सामने आने लगा है। खुद को ईमानदार बता अवैध कटान पर अंकुश लगाने वाले शारदानगर रेंजर ने भी पूर्व रेंजर एनके राय की राह पकड़ते हुए देशी आम के पेड़ों को कलमी आम दर्शा कर अवैध कटान कराना शुरू कर दिया है। 

ताज़ा मामला शारदानगर रेंज की देवकली बीट वन चौकी क्षेत्र का है। देवकली वन चौकी क्षेत्र के देवकली तिराहे के पास कब्रिस्तान के निकट देशी आम के करीब 50 हरे भरे व फलदाई पेड़ों की बाग है। आरोप है कि शातिर लकडकटटों ने क्षेत्रीय वन दरोगा श्यामकिशोर शुक्ला व रेंजर अभय कुमार मल्ल से सांठगांठ कर देशी आम के पेड़ों को कलमी दर्शा कर रवन्ना बनवा लिया तथा रवन्ने की आड़ में देशी आम के फलदाई पेड़ों पर आरा चलाना शुरू कर दिया। 

इस अवैध कटान की सूचना पर जब मीडियाकर्मियों ने शारदानगर रेंजर अभय कुमार मल्ल से जानकारी ली तो रेंजर अभय कुमार मल्ल देशी आम के पेड़ों को कलमी साबित करने के लिए अड गये। शारदानगर रेंजर अभय कुमार मल्ल का कहना है कि वह बाग कलमी आम के पेड़ों की है, जिसका रवन्ना जारी किया गया है।

जबकि देवकली वन चौकी क्षेत्र के वन दरोगा श्यामकिशोर शुक्ला का कहना है कि बाग में देशी व कलमी आम के पेड़ है, परमिट में ज्यादा खर्चा आता है तथा काफी समय लग जाता है, इसलिए सभी पेड़ों का रवन्ना बनवा दिया गया है। 
फिलहाल शारदानगर रेंजर अभय कुमार मल्ल व वन दरोगा श्यामकिशोर शुक्ला दोनों के बयानों के विरोधाभास से यह तो स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है।

वहीं शारदानगर रेंजर अभय कुमार मल्ल को शिकायत किए जाने के बावजूद कार्रवाई न करना भी उनके भ्रष्टाचार को लेकर साफ उजागर करता है। जबकि नियमानुसार शिकायत मिलने पर उन्हें मीडिया से तर्क वितर्क करने की जगह मौके पर पहुंच कर जांच करनी चाहिए थी।   
 लेकिन शारदानगर रेंजर अभय कुमार मल्ल ने बिना जांच पड़ताल किए लकडकटटों की वकालत कर अपने भ्रष्टाचार का खुद ही राज बेनकाब कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत