जिला अधिकारी ने देखी विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय में काम पूरा नहीं होने पर तलब किया स्पष्टीकरण

जिला अधिकारी ने देखी विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय में काम पूरा नहीं होने पर तलब किया स्पष्टीकरण

अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी के जी एन लाइव न्यूज चैनल 


लखीमपुर खीरी जनपद के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में शासन की प्राथमिकता वाले 37 प्रारुपों की समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से काम करते हुए विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं। विकास कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित हो।


डीएम ने 50 लाख की लागत से ऊपर के विकास कार्यों की समीक्षा की। डीएसटीओ को निर्देश दिए कि 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में गठित कमेटी निर्माणाधीन कामों का सत्यापन करते हुए समयबद्धता सुनिश्चित कराए। अद्यतन रिपोर्ट डीएसटीओ के माध्यम से उन्हें और सीडीओ को अवगत कराएं। संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का स्वयं भी समय-समय पर अनुश्रवण कराना सुनिश्चित करें। निर्देश दिए कि विकास कार्यों को नीयत समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए।

आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा
डीएम ने विभिन्न सरकारी पेंशन योजनाओं के आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा की। निराश्रित महिला पेंशन की आधार सीडिंग की प्रगति के संबंध में डीपीओ संजय निगम ने बताया कि अब तक 66 फीसदी आधार सीडिंग हो चुकी है, शेष कार्य प्रगति पर है। डीएम ने निर्देश दिए कि वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांग पेंशन में आधार सीडिंग की प्रगति बढ़ाएं, ताकि पेंशन के अंतरण में कोई असुविधा ना हो।
"सरकारी योजनाओं की करें प्रचार-प्रसार"
डीएम ने 23 निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति जानी, जिस पर डीपीओ बताया कि एक को छोड़कर सभी हैंडओवर होने की प्रक्रिया में है। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं से जुड़कर भविष्य को संवारे। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, पीएम ग्राम सड़क योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत घर, ग्राम निधि भुगतान, सीएम कन्या सुमंगला योजना उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सीएम नारी सम्मान योजना, ऑपरेशन कायाकल्प सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
विकास कार्यों में धीमी प्रगति पर डीएम खफा
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विकास कार्य की समीक्षा के दौरान पाया कि तीन कार्यदायी संस्थाओं से चार कार्य में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध होने पर भी कार्य पूर्ण करने की निर्धारित तिथि व्यतीत हो जाने के बाद भी कार्य अपूर्ण है। इससे पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत