वनचौकी के सामने हरे-भरे वृक्षों पर चलाया जा रहा आरा:डीएफओ से की शिकायत जिला अधिकारी बोले मामले की जांच होगी

वनचौकी के सामने हरे-भरे वृक्षों पर चलाया जा रहा आरा:डीएफओ से की शिकायत,आया फोन ठेकेदार का, डीएम बोले मामले की जांच होगी

रमेश सिंह जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी

लखीमपुर में इस समय लगातार हरियाली पर लकड़ी माफियाओं का आरा चल रहा है । यहां एक या दो वृक्ष नहीं बल्कि पूरी की पूरी बाग का ही सफाया किया जा रहा है । इस बाबत जब डीएफओ को फोन किया जाता है , तो फोन ठेकेदार का वापस आ जाता है । जिसको देखकर यही प्रतीत होता है कि वन विभाग में भ्रष्टाचार की जड़े नीचे से ऊपर तक फैली हुई हैं ।



ऐसा ही मामला कुकरा क्षेत्र के मैलानी वन रेंज के अंतर्गत जटपुरा वन चौकी के सामने का है जहां पर एक हरी-भरी बाग पर आरा चलाया जा रहा है । ग्रामीणों के मुताबिक सभी वृक्ष फलदार थे । बताया जा रहा है कि कलमी आम के पेड़ों की आड़ में देशी आम के फलदाई व प्रतिबंधित पेड़ों को कटवा दिया गया है ।


वन चौकी में ताला पड़ा मिला
इस पर जब बाग काट रहे लोगो से परमिट के कागज दिखाने को कहा तो वह गोलमोल बाते करते नजर आये, और कहते हैं कि जब वन चौकी के सामने बाग कट रही है तो उनके पास कागज है उनसे मांगिए । जब जटपुरा वन चौकी के अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी तो वन चौकी में ताला पाया गया । इस बाबत उत्तरी वन प्रभाग के डीएफओ सुंदरेश को फोन किया गया । जिसके बाद वापस किसी कमाल नाम के ठेकेदार का फोन आता है, जिससे यही प्रतीत होता है कि नीचे से लेकर उच्चाधिकारियों तक भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं । वही जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने सम्बन्धित मामले में कहा कि जांच करवायी जायेगी ।
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में भी वन विभाग की रही मिलीभगत

इसी प्रकार दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज की फूलबेहड़ वन चौकी क्षेत्र के सुथरी गांव में चल रहे अवैध कटान में अजीबोगरीब मामला सामने आया । आरोप है कि फूलबेहड़ वन चौकी क्षेत्र के वन दरोगा व वन रक्षक ने एक शातिर लकडकट्टे शंकर से सांठगांठ कर पहले कलमी आम के पेड़ों की आड़ में देशी आम के फलदाई व प्रतिबंधित पेड़ों को कटवा दिया।

 लेकिन बाद में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई अनबन के चलते वन रक्षक ने महेवागंज वन बैरियर पर आम की लकड़ी से भरा ट्राला पकड़ लिया। सूत्रों के मुताबिक वन रक्षक ने मोटी रकम वसूलने के बाद छोड़ दिया। जबकि, शारदानगर रेंजर ने ऐसे किसी भी ट्राले के पकड़े जाने की सूचना से साफ इंकार किया है।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत