Posts

Showing posts from July, 2022

बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग-21 प्लेन क्रैश, दोनों पायलटों की मौत।

Image
बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग-21 प्लेन क्रैश, दोनों पायलटों की मौत।   बड़ी खबर बाड़मेर के  बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव के पास गुरुवार रात एयरफोर्स का मिग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया विमान के जमीन पर गिरते ही जोरदार धमाके के साथ आग लग गई. दुर्घटनाग्रस्त प्लेन का मलबा आधा किलोमीटर तक फैल गया. हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई. मिग क्रैश की सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे मिग 21 हादसे में भारतीय वायुसेना ने बयान जारी करते हुए दोनों पायलटों की मौत की पुष्टि की है. बयान के मुताबिक, राजस्थान के उत्तरलाई एयर बेस से शाम तक़रीब 9:30 मिनट पर ट्विन सीटर मिग 21 बाइसन ट्रेनर एयरक्रफ्ट ने उड़ान भरी थी. ये उड़ान एक ट्रेनिंग उड़ान थी. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. भारतीय वायुसेना ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भारतीय वायुसेना का दो सीटों वाला मिग-21 ट्रेनर विमान आज शाम राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण उड़ान के लिए रवाना हुआ. रात करीब 9:10 बजे बाड़मेर के पास वि...

लखीमपुर सदर विधायक व पुजारी में विवाद के बाद पुजारी ने मंदिर में जड़ा ताला

Image
लखीमपुर सदर विधायक व पुजारी में विवाद के बाद पुजारी ने मंदिर में जड़ा ताला सदर विधायक व पुजारी में विवाद के बाद पुजारी ने मंदिर में जड़ा ताला  अमित मौर्य ( के जी एन लाइव न्यूज) लखीमपुर खीरी। खीरी जिले के बाबा भोलेनाथ के ऐतिहासिक मंदिर लिलौटी नाथ में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शामिल हो गए सदर विधायक योगेश वर्मा और उनके समर्थकों के साथ मंदिर के बाहर अवैध रूप से चल रहे साइकिल स्टैंड को लेकर विवाद हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लिलौटीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी सदर विधायक के साथ अभद्रता करते हुए गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिया। सूचना पाकर धौरहरा सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मंदिर के पुजारी व उसके समर्थकों ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के सदर विधायक योगेश वर्मा ने गुरुवार को लिलौटी नाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन किया था। भंडारा तैयार होने के बाद भंडारे का प्रसाद पुत्र को खिलाने के लिए अपने समर्थकों के साथ सुबह करीब 10:00 बजे लिलौटी नाथ मंदिर पहुंचे। जहां रास्ते में बांस बल्ली लगाकर अस्थाई रूप से साइकिल स्टैं...

दहेज की मांग पुरी ने होने पर पति ने पत्नी को बेरहमी से की पिटाई

Image
दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुर और पति ने विवाहिता की बैल्ट से की पिटाई दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुर और पति ने विवाहिता की बैल्ट से की पिटाई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कह रहे हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अब देखना यह है कि क्या इन दरिंदों पर पुलिस कार्रवाई करती है या नहीं के जी एन लाइव न्यूज अमित मौर्य चीफ एडिटर  मोहम्मदी खीरी कस्बा निवासी एक विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न हों पाने पर पति और ससुर पे पिटाई करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है मोहल्ला सरैया निवासी नजरीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी के 2 वर्ष पूर्व गांव दिलावरपुर के अदनान के साथ हुई थी कुछ समय बाद उसके पति और ससुर बाइक और रुपए की मांग करने लगे कई बार समझौता कराया गया जिसको लेकर पति और ससुर बाइक और नगदी रुपए मांग की जिसको लेकर पति और ससुर द्वारा 2 दिन से कमरे में बंद कर के बैल्ट से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया शनिवार को देवर ने अपनी भाभी के मायके वालों को घटना की जानकारी दी जिस पर पिता ने अपनी पुत्री को मोहम्मदी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा ह...

पलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता साइबर क्राइम के 05शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Image
पलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता साइबर क्राइम के 05शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार के जी एन लाइव न्यूज अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक खीरी के  निर्देशन मे  अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना पलिया पुलिस द्वारा रुपम होटल से साइबर क्राइम के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया   सलमान उर्फ भानू उर्फ सानू पुत्र शिराज नि0 ग्रा0 बेहननपुरवा थाना पलिया जनपद खीरी  मो0 जैद पुत्र वजूल कमर नि0 मो0 नई बस्ती पूर्वी लखपेड़ा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी  एहतसाम अली उर्फ खुर्शीद पुत्र रियासत अली नि0 नौरंगाबाद मंसूरी मस्जिद के पास थाना कोत0सदर जनपद खीरी  मो0 सैफ उर्फ शीबू पुत्र मो0 रफीक नि0 प्राइमरी स्कूल के पास मंसूरी मो0 नौरंगाबाद थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी  तौहीद पुत्र शब्बीर नि0 मो0 प्यारेपुर मलेरिया आफिस के पास थाना कोत0सदर जनपद खीरी  को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से साइ...

लखीमपुर खीरी हिंसा: आशीष मिश्र को बड़ा झटका, लखनऊ कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Image
लखीमपुर खीरी हिंसा: आशीष मिश्र को बड़ा झटका, लखनऊ कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका अमित मौर्य चीफ एडिटर के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर खीरी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले में मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को बड़ा झटका लगा है। इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्र की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अभियुक्त, सरकार व पीड़ित पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने 15 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड मामले मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। न्यायालय ने कहा कि रिकॉर्ड पर उपलब्ध तथ्यों को देखते हुए आशीष मिश्र को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता। यह निर्णय न्यायमूर्ति कृष्ण पहल की एकल पीठ ने आशीष मिश्र की जमानत याचिका को खारिज करते हुए पारित किया।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की 70 वीं वाहिनी द्वारा तिरंगा रैली निकालकर लोगों को देश प्रेम के प्रति किया गया जागरूक

Image
हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की 70 वीं वाहिनी द्वारा तिरंगा रैली निकालकर लोगों को देश प्रेम के प्रति किया गया जागरूक  राकेश कुमार मौर्य जिला संवाददाता ---------------------------------------------- लखीमपुर खीरी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 70 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट वीरेंद्र कुमार वर्मा के दिशानिर्देश एवं द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार थापा की निगरानी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक तिरंगा रैली निकाली गयी । कार्यक्रम सर्वप्रथम वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार थापा द्वारा इस रैली को हरी झंडी दिखाकर वाहिनी मुख्यालय मझरा फार्म से महेवागंज के लिए रवाना किया गया। इस रैली का नेतृत्व वाहिनी उप कमांडेंट मेघनाथ रावत ने किया तथा उनके नेतृत्व में यह रैली वाहिनी मुख्यालय मजरा फार्म से चलकर महेवागंज पुलिस चौकी  तक जाकर वहां से वापस वाहिनी मुख्यालय में समाप्त हुयी ।  इस रैली में नव भारत पब्लिक इंटर कॉलेज ग्रीन फील्ड एकेडमी गुरु गोविंद सिंह एकेडमी के  बच्चों ने अपने स्कूल वाहन ...

फील्ड में टीमें सक्रिय, अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने को लेकर चला अभियान 12 पर अभियोग दर्ज, मचा हड़कंप।

Image
फील्ड में टीमें सक्रिय, अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने को लेकर चला अभियान 12 पर अभियोग दर्ज, मचा हड़कंप। के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर अमित मौर्य  लखीमपुर खीरी 24 जुलाई। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें दैनिक प्रवर्तन अभियान चला रही है। डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 12 अभियोगो को पंजीकृत किया। 285 लीटर अवैध कच्ची शराब, 3600 किग्रा लहन बरामद की। रविवार को जनपद खीरी के  आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम कोरैया धारा, बाजूडीहा थाना कोतवाली सदर में दविश दी, दबिश में कच्ची शराब व लहन बरामद हुआ। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने स्टाफ ग्राम पिपरिया धनी, खाकीन थाना मोहम्मदी...

इंदिरा मनोरंजन वन में गेट पर लटका ताला आम लोगों का प्रवेश वर्जित

Image
इंदिरा मनोरंजन वन में  गेट पर लटका ताला आम लोगों का प्रवेश वर्जित  अमित मौर्य चीफ एडिटर के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर खीरी  ---------------------------------------------- लखीमपुर खीरी। शहर से चंद कदम दूर शारदा नगर मार्ग पर स्थित इंदिरा मनोरंजन पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो गया  है। काफी समय से यह  वीरान  हो गया था। मरम्मत कार्य के  चलते वन विभाग ने एहतियातन पार्क के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया है। वन विभाग का कहना है कि मवेशी और अराजकतत्व पार्क को नुक़सान   पहुंचा सकते हैं। हालांकि देखरेख के अभाव में पार्क की पहले ही दुर्दशा हो चुकी थी। गेट पर ताला लटका देख  पार्क में जाने के इच्छुक लोगों को मायूस लौटना पड़ रहा है। सावन माह में लिलौटी नाथ  मंदिर पर दूर दराज से आने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालु भी धूप से राहत  पाने के लिए इस पार्क में रूककर आराम कर लेते थे। पार्क में ताला लगा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मीयों ने बताया कि पार्क में निर्माण कार्य चल रहा है। लोगों के आने जाने से नए  निर...

दबंगों ने युवक को पीट पीट कर मार डाला, आक्रोशित परिजनों ने किया रोड जाम

Image
  दबंगों ने युवक को पीट पीट कर मार डाला, आक्रोशित परिजनों ने किया रोड जाम अमित मौर्य  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की कोतवाली सदर के विलोबी मेमोरियल हाल चौराहे पर बीती रात मामूली विवाद में दबंगों ने एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गैर इरादतन की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ परिजनों ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए ग्रामीणों के साथ रोड जाम कर दिया‌। आखिरकार कोतवाली पुलिस ने एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ाते हुए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर के घोसियाना गांव निवासी 28 वर्षीय अकील बीती रात शहर के विलोबी मेमोरियल हॉल परिसर में चल रहा मेला देखने के लिए गया था। अकील के साथ गांव के ही बाबा तथा चुन्नन भी गए थे। मेले में झूला झूलने को लेकर अकील व उसके साथियों का शहर के नौरंगाबाद मोहल्ला निवासी अनूप शुक्ला के साथ विवाद हो गया‌। धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि अनूप शुक्ला व उसके साथियों ने अकील को सरेआम सड़क प...