इंदिरा मनोरंजन वन में गेट पर लटका ताला आम लोगों का प्रवेश वर्जित

इंदिरा मनोरंजन वन में  गेट पर लटका ताला आम लोगों का प्रवेश वर्जित 

अमित मौर्य चीफ एडिटर
के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर खीरी 

----------------------------------------------

लखीमपुर खीरी। शहर से चंद कदम दूर शारदा नगर मार्ग पर स्थित इंदिरा मनोरंजन पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो गया  है। काफी समय से यह  वीरान  हो गया था। मरम्मत कार्य के  चलते वन विभाग ने एहतियातन पार्क के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया है।
वन विभाग का कहना है कि मवेशी और अराजकतत्व पार्क को नुक़सान   पहुंचा सकते हैं। हालांकि देखरेख के अभाव में पार्क की पहले ही दुर्दशा हो चुकी थी। गेट पर ताला लटका देख  पार्क में जाने के इच्छुक लोगों को मायूस लौटना पड़ रहा है।

सावन माह में लिलौटी नाथ  मंदिर पर दूर दराज से आने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालु भी धूप से राहत  पाने के लिए इस पार्क में रूककर आराम कर लेते थे। पार्क में ताला लगा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मीयों ने बताया कि पार्क में निर्माण कार्य चल रहा है। लोगों के आने जाने से नए  निर्माण को क्षति पहुंचेगी। आस पास गांव के लोग अपने मवेशी चराते थे। इसलिए पार्क में ताला लगा दिया। और पार्क के चारों ओर जेसीबी से खाई बनवा दी गई है।
इस बाबत वन दरोगा नागेन्द्र पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पार्क में सौंदर्यीकरण चल रहा है। नुक़सान रोकने के लिए एहतियातन गेट पर ताला लगाया है।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत