फील्ड में टीमें सक्रिय, अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने को लेकर चला अभियान 12 पर अभियोग दर्ज, मचा हड़कंप।


फील्ड में टीमें सक्रिय, अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने को लेकर चला अभियान 12 पर अभियोग दर्ज, मचा हड़कंप।

के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर अमित मौर्य 

लखीमपुर खीरी 24 जुलाई। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें दैनिक प्रवर्तन अभियान चला रही है।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 12 अभियोगो को पंजीकृत किया। 285 लीटर अवैध कच्ची शराब, 3600 किग्रा लहन बरामद की।

रविवार को जनपद खीरी के  आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम कोरैया धारा, बाजूडीहा थाना कोतवाली सदर में दविश दी, दबिश में कच्ची शराब व लहन बरामद हुआ। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने स्टाफ ग्राम पिपरिया धनी, खाकीन थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में एक अभियुक्त को मौके पर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व पलिया पुलिस थाना उपनिरीक्षक पी के मिश्र के साथ संयुक्त रूप से मय स्टाफ ग्राम नौगावां थाना पलिया में दबिश दी, दबिश के दौरान भरी मात्रा में लहन के के साथ कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व अलीगंज चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र यादव संग संयुक्त टीम बनाकर मय स्टाफ ग्राम भटपुरवा, कुश्मी, अलीगंज, भैठिया बाजार, गाडदियाना थाना गोला में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब के साथ भरी मात्रा में लहन बरामद किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा व धौरहरा पुलिस उपनिरीक्षक वेद प्रकाश सिंह के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम सुजानपुर थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश के दौरान 3 अभियुक्तों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत