लखीमपुर सदर विधायक व पुजारी में विवाद के बाद पुजारी ने मंदिर में जड़ा ताला

लखीमपुर सदर विधायक व पुजारी में विवाद के बाद पुजारी ने मंदिर में जड़ा ताला



सदर विधायक व पुजारी में विवाद के बाद पुजारी ने मंदिर में जड़ा ताला 

अमित मौर्य ( के जी एन लाइव न्यूज)

लखीमपुर खीरी। खीरी जिले के बाबा भोलेनाथ के ऐतिहासिक मंदिर लिलौटी नाथ में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शामिल हो गए सदर विधायक योगेश वर्मा और उनके समर्थकों के साथ मंदिर के बाहर अवैध रूप से चल रहे साइकिल स्टैंड को लेकर विवाद हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लिलौटीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी सदर विधायक के साथ अभद्रता करते हुए गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिया। सूचना पाकर धौरहरा सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मंदिर के पुजारी व उसके समर्थकों ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर जमकर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के सदर विधायक योगेश वर्मा ने गुरुवार को लिलौटी नाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन किया था। भंडारा तैयार होने के बाद भंडारे का प्रसाद पुत्र को खिलाने के लिए अपने समर्थकों के साथ सुबह करीब 10:00 बजे लिलौटी नाथ मंदिर पहुंचे। जहां रास्ते में बांस बल्ली लगाकर अस्थाई रूप से साइकिल स्टैंड बनाया गया था। यहां पर 20 रुपए साइकिल और  50 रुपए बाइक चालकों से वसूली की जा रही थी। यह देखकर सदर विधायक और उनके समर्थकों ने ऐतराज जताना शुरू कर दिया। तो साइकिल स्टैंड चला रहे दबंगों ने विधायक के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी।

साइकिल स्टैंड पर हो रहे विवाद की सूचना पर मंदिर के महंत जी आक्रोशित हो गए तथा सदर विधायक के साथ अभद्रता करते हुए गंभीर आरोप लगाने लगे। बताते है कि मंदिर के महंत व विधायक  के बीच करीब 15 मिनट हाई वोल्टेज ड्रामा चला। हालांकि पूरे मामले को पुलिस ने समझा-बुझाकर निपटा दिया है। वही मंदिर की प्रबंधक समिति ने मंदिर में ताला जड़ कर सदर विधायक पर ताला लगाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान मंदिर में तब तक दर्शन पर रोक लगा दी है जब तक सदर विधायक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा नहीं दर्ज हो जाता है।

इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस के समझाने बुझाने के बाद सदर विधायक वापस जिला मुख्यालय आ गए। फिलहाल मंदिर के कपाट मुख्य पुजारी द्वारा बंद कर दिया गये। वहीं भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर के बाहर खड़े हैं इस मामले पर जिले के आला अधिकारियों से बात करने की कोशिश गई की गई, लेकिन किसी आलाधिकारी का फोन नहीं उठ सका है। हालांकि एहतियात के तौर पर मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत