दबंगों ने युवक को पीट पीट कर मार डाला, आक्रोशित परिजनों ने किया रोड जाम
दबंगों ने युवक को पीट पीट कर मार डाला, आक्रोशित परिजनों ने किया रोड जाम
अमित मौर्य
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की कोतवाली सदर के विलोबी मेमोरियल हाल चौराहे पर बीती रात मामूली विवाद में दबंगों ने एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गैर इरादतन की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ परिजनों ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए ग्रामीणों के साथ रोड जाम कर दिया। आखिरकार कोतवाली पुलिस ने एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ाते हुए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर के घोसियाना गांव निवासी 28 वर्षीय अकील बीती रात शहर के विलोबी मेमोरियल हॉल परिसर में चल रहा मेला देखने के लिए गया था। अकील के साथ गांव के ही बाबा तथा चुन्नन भी गए थे। मेले में झूला झूलने को लेकर अकील व उसके साथियों का शहर के नौरंगाबाद मोहल्ला निवासी अनूप शुक्ला के साथ विवाद हो गया। धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि अनूप शुक्ला व उसके साथियों ने अकील को सरेआम सड़क पर ही पीट पीट कर मार डाला तथा मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने पास पड़ोस की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर पुलिस ने रात में ही अनूप शुक्ला पुत्र रमाकांत शुक्ला, देवर्षि उर्फ चानू शुक्ला पुत्र अजय शुक्ला, बृजेश शुक्ला पुत्र रमाकांत शुक्ला तथा रजत रस्तोगी पुत्र श्यामू रस्तोगी निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज किये जाने पर मृतक के परिजन भड़क गए तथा ग्रामीणों के साथ लखीमपुर घोसियाना रोड पर जाम लगा दिया तथा कोतवाली पुलिस की कार्यशैली को लेकर जमकर नारेबाजी की। रोड जाम की सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडे रहे।
सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने भी आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणो को समझाया, लेकिन किसी ने एक न सुनी। आखिरकार कोतवाली पुलिस ने हत्या की धारा 302 को बढ़ा दिया। तब जाकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीण माने। तत्पश्चात ग्रामीणो ने रोड पर लगाया जाम खोला। इसके बाद ही परिजनों ने मृतक अकील के शव को दफनाया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
Comments
Post a Comment