Posts

Showing posts from September, 2023

प्रेमिका की सहेली ने शारीरिक संबंध का बनाया दबाव, मना किया तो काट दिया प्राइवेट पार्ट

Image
प्रेमिका की सहेली ने शारीरिक संबंध का बनाया दबाव, मना किया तो काट दिया प्राइवेट पार्ट, कानपुर में हैरान कर देने वाला केस के जी एन लाइव न्यूज चैनल एडिटर इन चीफ  कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। बीती रविवार देर रात एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था। इस दौरान प्रेमिका ने अपनी सहेली को भी बुला लिया था। प्रेमी-प्रेमिका आपत्तिजनक स्थिति में थे। इसी दौरान प्रेमिका की सहेली भी युवक पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगी। युवक ने इसका विरोध किया तो इससे नाराज प्रेमिका की सहेली ने उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया। खून से लथपथ युवक मौके से भाग कर किसी तरह घर पहुंचा। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित रौतापुरकला गांव में रहने वाले युवक का गांव की ही एक महिला से प्रेम अवैध संबंध थे। महिला की शादी हो चुकी थी लेकिन पति से विवाद होने के बाद अलग रह रही थी। बीती रविवार आधी रात को युवक प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। इस दौरान प्रेमिका ने...

अलख जगाओ मिलकर सारे... हमको देश जगाना हैं....

Image
अलख जगाओ मिलकर सारे... हमको देश जगाना हैं.... बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी गीत हुआ रिलीज  संवाददाता के जी एन लाइव न्यूज चैनल सीकर‌।   जनपद में बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित गीत (अलख जगाओ मिलकर सारे... हमको देश जगाना है) का आगाज लोहार्गल तीर्थ धाम में लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर महंत श्री स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महंत अवधेशाचार्य महाराज ने अभियान द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं इस अभियान को आज के समय की परम आवश्यकता बताया साथ ही गीत की लेखिका डॉ.निरुपमा उपाध्याय, गायक हेमंत शर्मा मुंबई एवं मुंबई के संगीतकार कमल राणा की भी प्रसंशा की। महंत अवधेशाचार्य महाराज ने सभी सनातनियों को एक होकर इस अभियान से जुड़कर कार्य करने का आह्वान किया एवं उन्होंने अभियान के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने पर सभी टीम सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की भी कामना की। इस अवसर पर अभियान संस्थापक एवं अध्यक्ष हरिश शर्मा, सह-संस्थापक आकाश झुरिया, उपाध्यक्ष महावीर नायक बगड़ी, बाब...

हिंसक तेंदुए ने15 दिन में दो बच्चे व एक बछड़े को मौत के घाट उतारा

Image
हिंसक तेंदुए ने15 दिन में  दो बच्चे व एक बछड़े को मौत के घाट उतारा अमित मौर्य एडिटर इन चीफ  लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज में हिंसक तेंदुआ लगातार हमलावर हो रहा है। बीती रात भी हिंसक तेंदुए ने एक सिख किसान के घर मे बंधे पालतू बछड़े को अपना शिकार बना डाला। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से तेंदुए को तलाशना शुरू कर दिया है। लेकिन वन विभाग को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में तेंदुए की आमद को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।  जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद की कोतवाली सदर के गुरुनानकपुरवा गांव में बीती रात हिंसक तेंदुए ने मनजीत सिंह के घर पर उस समय धावा बोल दिया। जब उनका परिवार सो रहा था। जहां हिंसक तेंदुए ने घर में बंधे हुए पालतू बछड़े पर अचानक हमला बोल दिया तथा बछड़े को अपने जबड़े दबोच कर गन्ने के खेत में उठा ले गया।  सुबह जब सिख किसान मनजीत सिंह के परिजनों ने बछड़ा गायब देखा तो उन्होंने बछड़े को तलाशना शुरू ...

अदालत ने तीन साल पुराने मामले में नौ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दिए आदेश

Image
अदालत ने तीन साल पुराने मामले में नौ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के. दिए आदेश  आनंद मोहन शुक्ला  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र में तीन साल पहले एक किशोरी के अपहरण व रेप केस के मामले में पुलिस की क्लीन चिट को खारिज करते हुए पॉक्सो अदालत ने नौ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश दिए है। वहीं अदालत की आदेश के बावजूद फूलबेहड़ पुलिस अभी तक किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं।  जानकारी के मुताबिक फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक किशोरी को बीती 20 जुलाई 2020 को स्कूल जाते समय पड़ोस के गांव पूजागांव निवासी रमेश द्विवेदी द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया गया था। अपहरण करके किशोरी को सिधौली के एक होटल में रखा गया। अभियुक्त रमेश ने अपने अन्य साथियों मुनीष, राममिलन, पंकज, इलू, कपिल, मुलायम, प्रदीप, नीरज तथा छोटे भैया आदि को फोन कर बुला लिया। जहां रमेश द्विवेदी समेत साथियों ने किशोरी के साथ बारी बारी बलात्कार किया। घटना के तीन दिन बाद अभियुक्तों ने किशोरी को सुन्दरवल पुलिस चौकी के पास छोड़ दिया। पीड़ित किशोरी के परिजनों के तमाम प्रय...

खबर का असर

Image
डीएम के आदेश पर नींद से जागा स्वास्थ्य विभाग ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में श्री नारायण हास्पिटल सीज आनंद मोहन/ अमित मौर्य के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के तेजतर्रार डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आदेश पर जिले भर में अवैध रूप से चल रहे प्राइवेट अस्पतालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को भी डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लखीमपुर शहर में पॉलिटेक्निक कालेज के सामने अवैध रूप से चल रहे श्री नारायण हॉस्पिटल पर छापा मारा। जहां श्री नारायण हास्पिटल अवैध रूप से संचालित हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल भेज श्री नारायण हास्पिटल को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया है।  जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के लखीमपुर शहर समेत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध प्राइवेट अस्पतालों का संचालन काफी बढ़ गया था। जहां बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे इन अवैध प्राइवेट अस्पतालों में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। इन अवैध प्राइवेट अस्पतालों की कारगुजारियों को संज्ञान में ल...