अलख जगाओ मिलकर सारे... हमको देश जगाना हैं....
बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी गीत हुआ रिलीज
संवाददाता के जी एन लाइव न्यूज चैनल
सीकर। जनपद में बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित गीत (अलख जगाओ मिलकर सारे... हमको देश जगाना है) का आगाज लोहार्गल तीर्थ धाम में लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर महंत श्री स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महंत अवधेशाचार्य महाराज ने अभियान द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं इस अभियान को आज के समय की परम आवश्यकता बताया साथ ही गीत की लेखिका डॉ.निरुपमा उपाध्याय, गायक हेमंत शर्मा मुंबई एवं मुंबई के संगीतकार कमल राणा की भी प्रसंशा की।
महंत अवधेशाचार्य महाराज ने सभी सनातनियों को एक होकर इस अभियान से जुड़कर कार्य करने का आह्वान किया एवं उन्होंने अभियान के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने पर सभी टीम सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की भी कामना की। इस अवसर पर अभियान संस्थापक एवं अध्यक्ष हरिश शर्मा, सह-संस्थापक आकाश झुरिया, उपाध्यक्ष महावीर नायक बगड़ी, बाबूलाल बगड़ी, कमलेश नायक बगड़ी सहित अभियान के सदस्य का उपस्थित रहे।
महंत अवधेशाचार्य महाराज ने सभी सनातनियों को एक होकर इस अभियान से जुड़कर कार्य करने का आह्वान किया एवं उन्होंने अभियान के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने पर सभी टीम सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की भी कामना की। इस अवसर पर अभियान संस्थापक एवं अध्यक्ष हरिश शर्मा, सह-संस्थापक आकाश झुरिया, उपाध्यक्ष महावीर नायक बगड़ी, बाबूलाल बगड़ी, कमलेश नायक बगड़ी सहित अभियान के सदस्य का उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment