खबर का असर

डीएम के आदेश पर नींद से जागा स्वास्थ्य विभाग ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में श्री नारायण हास्पिटल सीज

आनंद मोहन/ अमित मौर्य
के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी 


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के तेजतर्रार डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आदेश पर जिले भर में अवैध रूप से चल रहे प्राइवेट अस्पतालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को भी डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लखीमपुर शहर में पॉलिटेक्निक कालेज के सामने अवैध रूप से चल रहे श्री नारायण हॉस्पिटल पर छापा मारा। जहां श्री नारायण हास्पिटल अवैध रूप से संचालित हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल भेज श्री नारायण हास्पिटल को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया है। 


जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के लखीमपुर शहर समेत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध प्राइवेट अस्पतालों का संचालन काफी बढ़ गया था। जहां बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे इन अवैध प्राइवेट अस्पतालों में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। इन अवैध प्राइवेट अस्पतालों की कारगुजारियों को संज्ञान में लेते हुए खीरी जनपद के तेजतर्रार डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बीते दिनों एक बैठक में स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया था कि विशेष अभियान चला कर इन अवैध अस्पतालों की जांच कर 15 सितंबर तक हर हाल में बंद करायें। डीएम के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम बनाकर अवैध अस्पतालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को खीरी जनपद के तेजतर्रार डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को रामापुर रोड पर राजकीय पालीटेक्निक कालेज के सामने अवैध रूप से चल रहे श्री नारायण हास्पिटल की सूचना मिली। सूचना मिलते ही खीरी डीएम ने एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह को श्री नारायण हास्पिटल पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने नायब तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग के दो डिप्टी सीएमओ के साथ श्रीं नारायण हास्पिटल पर छापा मारा। इस छापे के दौरान टीम को श्री नारायण हास्पिटल में मरीज भर्ती मिले। जहां बिना डिग्रीधारी डाक्टर व अनट्रेंड स्टाफ द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था‌। टीम ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन संबंधित कागजात मांगे गए, लेकिन अस्पताल स्टॉफ कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल भेज श्री नारायण हास्पिटल को सीज कर दिया। 

इस बाबत खीरी सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि खीरी डीएम के आदेश पर अवैध प्राइवेट अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सीज किया जा रहा है, आज भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में रामापुर रोड पर चल रहे श्री नारायण हास्पिटल पर छापा मारा था, श्री नारायण हास्पिटल में बिना रजिस्ट्रेशन मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीज कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत