पैग़म्बरे इस्लाम की बेटी फ़ातमा जहरा की शहादत पर मनाया गया तीन दिवसीय फातमी मजलिस
पैग़म्बरे इस्लाम की बेटी फ़ातमा जहरा की शहादत पर मनाया गया तीन दिवसीय फातमी मजलिस शहादत पर इमामबाड़े मे आयोजित हुऐ कार्यक्रम, धर्मगुरुओं ने की तकरीर रमेश मौर्य जिला संवाददाता के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी खीरी। जनपद के मोहम्मदी में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा की बेटी और इमाम हुसैन की मां की शहादत के मौके पर तीन दिवसीय अय्यामें फ़ातमी मजलिसे अज़ा का आयोजन अंजुमन हुसैनिया द्वारा नगर मोहम्मदी के इमामबाड़े में किया गया जो 25,26और 27 दिसंबर को मजलिसों का सिलसिला जारी रहा। जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर ओलमाए कराम ने मजलिस को ख़िताब किया। शुक्लापुर में स्थित इमाम बारगाह सुल्तान ए कर्बला में मौलाना सै. सालिम हुसैन ज़ैदी हरदोई, मौलाना इमरान अली और सलमान अब्बास बाराबंकी ने मजलिस को खिताब किया। फातिमा जहरा के बारे में बताते हुए मौलाना ने कहा पूरी दुनिया में फातमा जहरा औरतों के लिए एक मिसाल और आइडियल हैं,जिस तरीके से उन्होंने बेटी ,पत्नी और मां बनकर दुनिया को एक संदेश दिया है, जो काबिले तारीफ है। अपनी बेटी के इस्तकबाल के लिए पैग़ंबरे इस्लाम भी खड़े हो जाया करते थे, जो और...