Posts

Showing posts from December, 2022

पैग़म्बरे इस्लाम की बेटी फ़ातमा जहरा की शहादत पर मनाया गया तीन दिवसीय फातमी मजलिस

Image
पैग़म्बरे इस्लाम की बेटी फ़ातमा जहरा की शहादत पर मनाया गया तीन दिवसीय फातमी मजलिस शहादत पर इमामबाड़े मे आयोजित हुऐ कार्यक्रम, धर्मगुरुओं ने की तकरीर रमेश मौर्य जिला संवाददाता के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी खीरी। जनपद के मोहम्मदी में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा की बेटी और इमाम हुसैन की मां की शहादत के मौके पर तीन दिवसीय अय्यामें फ़ातमी मजलिसे अज़ा का आयोजन अंजुमन हुसैनिया द्वारा नगर मोहम्मदी के इमामबाड़े में किया गया जो 25,26और 27 दिसंबर को मजलिसों का सिलसिला जारी रहा। जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर ओलमाए कराम ने मजलिस को ख़िताब किया।  शुक्लापुर में स्थित इमाम बारगाह सुल्तान ए कर्बला में मौलाना सै. सालिम हुसैन ज़ैदी हरदोई, मौलाना इमरान अली और सलमान अब्बास बाराबंकी ने मजलिस को खिताब किया। फातिमा जहरा के बारे में बताते हुए मौलाना ने कहा पूरी दुनिया में फातमा जहरा औरतों के लिए एक मिसाल और आइडियल हैं,जिस तरीके से उन्होंने बेटी ,पत्नी और मां बनकर दुनिया को एक संदेश दिया है, जो काबिले तारीफ है। अपनी बेटी के इस्तकबाल के लिए पैग़ंबरे इस्लाम भी खड़े हो जाया करते थे, जो और...

खेत की रखवाली को जा रहे बाइक सवार किसान पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर

Image
खेत की रखवाली को जा रहे बाइक सवार किसान पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर  अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के बांकेगंज इलाके में खेत की रखवाली करने जा रहे बाइक सवार एक किसान पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। एक युवक पर हमला कर दिया। बाघ के इस हमले से किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल किसान को इलाज के लिए सीएचसी बांकेगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज की ग्राम पंचायत ग्रन्ट नम्बर 10 के गांव पसियापुर निवासी 23 वर्षीय शिव कुमार उर्फ रोहित राज का गांव के पश्चिम में जंगल के किनारे खेत है।  गुरुवार की शाम को शिव कुमार उर्फ रोहित राज बाइक से अपने खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकला था। बताते है कि जैसे ही वह अपने खेत के पास पहुंचा कि तभी पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। इस हमले से शिव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।  घायल किसान की चीख पुकार सुनकर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा खून से लथपथ शिव...

पुष्पा का गैंग गिरफ्तार साथ में लाल चंदन भी बरामद

Image
मथुरा में भी मिला पुष्पा फिल्म देखकर बनाया चंदन तस्करों का गैंग अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल  लखीमपुर खीरी  मथुरा जनपद में लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी पर बनी साउथ की सुपरहिट फ़िल्म ‘पुष्पा’ को देखकर कुछ लोगों के मन में जल्दी मालामाल होने का खयाल आया। और इसके बाद उन्होंने एक गिरोह बनाकर आंध्र प्रदेश से लाल चंदन की तस्करी करनी शुरू कर दी। इसे बेचने के लिए उन्होंने मथुरा-वृंदावन के मंदिरों और आस-पास के क्षेत्र को चुना। मथुरा पुलिस ने एसटीएफ और वन विभाग के साथ मिलकर मंगलवार को भारी मात्रा में लाल चंदन लकड़ी के साथ गैंग को दबोच लिया। पुलिस टीम ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 563 किलो लाल चंदन की बेशकीमती लकड़ी बरामद की है। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कार्यवाही के दौरान गैंग के 4 सदस्य पुलिस की पकड़ से भाग निकले, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है। थाना हाईवे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोवर्धन रोड पर कुछ लोग तस्करी कर लाई गई चंदन की लकड़ी की खेप को उतारने वाले हैं। सूचना मिलते पुलिस टीमों साथ मिलकर गोवर...

पूजा भगवान के प्रेम में बनीं 'मीरा', अनूठी शादी में शालिग्रामजी के साथ लिए 7 फेरे

Image
  भगवान के प्रेम में बनीं 'मीरा', अनूठी शादी में शालिग्रामजी के साथ लिए 7 फेरे अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी के जी एन लाइव न्यूज चैनल  राजस्थान में एक युवती ने भगवान विष्णु के साथ विवाह कर लिया है। जयपुर के गोविंदगढ़ की पूजा ने हिंदू रीति रिवाज से भगवान की भक्ति में तल्लीन होकर शालिग्रामजी से विवाह किया है। राजनीति विज्ञान से पोस्ट ग्रेजुएट पूजा अपनी इस शादी के निर्णय को लेकर लोगों की परवान नहीं की जयपुर: राजस्थान में इसी सप्ताह तीन अनूठी शादियां हुई हैं। उदयपुर में एक रशियन लड़की ने पीपल के पेड़ से शादी की है। भरतपुर में गाजियाबादी लड़के ने जर्मनी लड़की संग सात फेरे लिए हैं। लेकिन सबसे अनूठी और चर्चित शादी 8 दिसंबर को जयपुर के गोविंदगढ़ में हुई है। यहां एक युवती ने हिंदू रीति रिवाज के साथ भगवान विष्णु से शादी की है। युवती का नाम पूजा है। 30 वर्षीय पूजा की यह शादी गांव नृहसिंहपुरा में हुई। सामान्य हिंदू शादियाें की तरह ही यहां गांव में पूजा के घर मंडप सजा, पूजा की वेदी बनी और सात फेरे हुए और फिर विदाई भी। लेकिन इस शादी में दूल्हे में कोई युवक नहीं बल्कि भगवान विष्...

बाबा सेमराध नाथ धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने के लिए हिन्दुत्व सुरक्षा सेना ने की मांग

Image
बाबा सेमराध नाथ धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने के लिए हिन्दुत्व सुरक्षा सेना ने की मांग  अमित शुक्ला  संवाद सूत्र भदोही  भदोही जनपद में बाबा सेमराध नाथ धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग हिन्दुत्व सुरक्षा सेना के भदोही जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला लगातार माग कर रहे है कि महादेव की इस नगरी को जैसे मिर्जापुर मे विन्ध, काशी मे विश्व नाथ कारिडोर बना वैसे ही भदोही जिले मे सेमराध नाथ कारिडोर बने । भदोही जिले के सुप्रसिद्ध गायक रवि तिवारी, मुकुल तिवारी, अच्छाई पाण्डेय , राजेश परदेशी का सावन में गाना बहुत हो रहा है वायरल जिसमें वो गाने के माध्यम से बाबा सेमराध नाथ धाम महादेव की इस की नगरी है कारिडोर, पर्यटक स्थल की मांग कर रहे हैं , कौन है बाबा सेमराध नाथ जिनका इतिहास है कि ये यही से उत्पन्न हुए हैं ।  कहानी है कि बहुत पुराना हजार वर्ष पुराना किसी सेठ गंगा जी को पार नाव से कर रहा था तो उसकी नाव यही पर रूक गई , भोले नाथ रात में उसे स्वप्न दिये कि मैं यहां पर हूं आप मेरी मंदिर बनवाओ । सेठ ने वही पर शिव जी का मंदिर बनवाने के लिए वही खनवाना चालू करवाया जैसे जैसे मिट्टी को खनवाना...

स्कूल में स्टोर रूम के बाहर काला जादू की हुई मिली,तंत्र-मंत्र हुआ देखकर बच्चे हुए हैरान..डर के मारे बच्चे नहीं जा रहे क्लास में

Image
स्कूल में स्टोर रूम के बाहर काला जादू की हुई मिली,तंत्र-मंत्र हुआ देखकर बच्चे हुए हैरान..डर के मारे बच्चे नहीं जा रहे क्लास में अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी हैदराबाद,13 दिसंबर । हैदराबाद में स्थित स्कूल में उस समय हंगामा मच गया, जब स्कूल में मौजूद विज्ञान प्रयोगशाला और स्टोर रूम के बाहर क्षुद्र पूजा (काला जादू) की हुई मिली. सोमवार को स्कूल खुले, तब घटना के बारे में जानकारी मिली. तंत्र-मंत्र हुआ देखकर बच्चे और स्टाफ हैरान रह गए. डर के मारे बच्चे अपनी क्लास में भी नहीं जा रहे थे. दरअसल, नरसिंगी के हैदरशाहकोटा हाईस्कूल में क्षुद्र पूजा (काला जादू) की ये घटना हुई. स्कूल के प्रधानाध्यापक कुमार ने बताया कि रविवार को स्कूल में मौजूद विज्ञान प्रयोगशाला और स्टोर रूम के गेट के बाहर क्षुद्र पूजा की गई थी I कुछ अज्ञात लोगों ने इस तरह की गलत हरकत को अंजाम दिया है. सोमवार को खुले, तो इस घटना के बारे में जानकारी मिली घटना की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्चों के खेलने वाली कपड़े की गुड़िया रखी हुई है I गुड़िया को हल्दी से बनाए किसी यंत्र पर रखा हुआ है और उस पर भी हल्दी...