पैग़म्बरे इस्लाम की बेटी फ़ातमा जहरा की शहादत पर मनाया गया तीन दिवसीय फातमी मजलिस

पैग़म्बरे इस्लाम की बेटी फ़ातमा जहरा की शहादत पर मनाया गया तीन दिवसीय फातमी मजलिस

शहादत पर इमामबाड़े मे आयोजित हुऐ कार्यक्रम, धर्मगुरुओं ने की तकरीर

रमेश मौर्य जिला संवाददाता के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर खीरी 


लखीमपुर खीरी खीरी। जनपद के मोहम्मदी में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा की बेटी और इमाम हुसैन की मां की शहादत के मौके पर तीन दिवसीय अय्यामें फ़ातमी मजलिसे अज़ा का आयोजन अंजुमन हुसैनिया द्वारा नगर मोहम्मदी के इमामबाड़े में किया गया जो 25,26और 27 दिसंबर को मजलिसों का सिलसिला जारी रहा। जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर ओलमाए कराम ने मजलिस को ख़िताब किया। 

शुक्लापुर में स्थित इमाम बारगाह सुल्तान ए कर्बला में मौलाना सै. सालिम हुसैन ज़ैदी हरदोई, मौलाना इमरान अली और सलमान अब्बास बाराबंकी ने मजलिस को खिताब किया। फातिमा जहरा के बारे में बताते हुए मौलाना ने कहा पूरी दुनिया में फातमा जहरा औरतों के लिए एक मिसाल और आइडियल हैं,जिस तरीके से उन्होंने बेटी ,पत्नी और मां बनकर दुनिया को एक संदेश दिया है, जो काबिले तारीफ है। अपनी बेटी के इस्तकबाल के लिए पैग़ंबरे इस्लाम भी खड़े हो जाया करते थे, जो औरतों की जन्नत के सरदार के रूप में जानी और पहचानी जाती हैं, इनके बेटे इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में शहादत पेश कर इस्लाम को नई जिंदगी दी। इस मौके पर लोगों ने इमाम बारगाह में नौहा व मातम कर शहज़ादी फ़ातमा ज़हरा को खेराजे अकीदत पेश की। मजलिस में अंजुमन हुसैनिया के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ,इस कार्यक्रम के आयोजक अफजल जैदी, सोहराब जैदी अली, मोहम्मद हसन नकवी,हसन जैदी,जमीर रिजवी,अच्छन जैदी,भोला रिजवी,अकरम रिजवी, वहीद हसन सहित अंजुमन के लोग शामिल रहे।वही महिलाओं की ओर से भी 3 दिन मजलिस का ऐहतमाम किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत