खेत की रखवाली को जा रहे बाइक सवार किसान पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर

खेत की रखवाली को जा रहे बाइक सवार किसान पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर 

अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी 


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के बांकेगंज इलाके में खेत की रखवाली करने जा रहे बाइक सवार एक किसान पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। एक युवक पर हमला कर दिया। बाघ के इस हमले से किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल किसान को इलाज के लिए सीएचसी बांकेगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज की ग्राम पंचायत ग्रन्ट नम्बर 10 के गांव पसियापुर निवासी 23 वर्षीय शिव कुमार उर्फ रोहित राज का गांव के पश्चिम में जंगल के किनारे खेत है। 

गुरुवार की शाम को शिव कुमार उर्फ रोहित राज बाइक से अपने खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकला था। बताते है कि जैसे ही वह अपने खेत के पास पहुंचा कि तभी पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। इस हमले से शिव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

 घायल किसान की चीख पुकार सुनकर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा खून से लथपथ शिव कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज लेकर पहुंचे। 

जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि घायल किसान के सिर व दोनों कंधे पर बाघ के पंजों के गहरे निशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस व वन विभाग को सूचना दे दी गई है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत