बाबा सेमराध नाथ धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने के लिए हिन्दुत्व सुरक्षा सेना ने की मांग

बाबा सेमराध नाथ धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने के लिए हिन्दुत्व सुरक्षा सेना ने की मांग 

अमित शुक्ला  संवाद सूत्र भदोही 


भदोही जनपद में बाबा सेमराध नाथ धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग हिन्दुत्व सुरक्षा सेना के भदोही जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला लगातार माग कर रहे है कि महादेव की इस नगरी को जैसे मिर्जापुर मे विन्ध, काशी मे विश्व नाथ कारिडोर बना वैसे ही भदोही जिले मे सेमराध नाथ कारिडोर बने । भदोही जिले के सुप्रसिद्ध गायक रवि तिवारी, मुकुल तिवारी, अच्छाई पाण्डेय , राजेश परदेशी का सावन में गाना बहुत हो रहा है वायरल जिसमें वो गाने के माध्यम से बाबा सेमराध नाथ धाम महादेव की इस की नगरी है कारिडोर, पर्यटक स्थल की मांग कर रहे हैं , कौन है बाबा सेमराध नाथ जिनका इतिहास है कि ये यही से उत्पन्न हुए हैं ।

 कहानी है कि बहुत पुराना हजार वर्ष पुराना किसी सेठ गंगा जी को पार नाव से कर रहा था तो उसकी नाव यही पर रूक गई , भोले नाथ रात में उसे स्वप्न दिये कि मैं यहां पर हूं आप मेरी मंदिर बनवाओ । सेठ ने वही पर शिव जी का मंदिर बनवाने के लिए वही खनवाना चालू करवाया जैसे जैसे मिट्टी को खनवाना चालू कर रहा था वैसे ही शिव लिंग निचे जमिन में धंसी जा रही थी । बाद में शिव जी रात में उसे दर्शन दिए और बोलैं कि मेरा यही पर मंदिर बनवाओ । तो सेठ ने शिव जी की कुएं में हूं मंदिर बनवाया । शिव जी की महिमा शिव ही जाने । 

कल की मिटिग मे भदोही के जनप्रतिनिधियों ने सेमराध नाथ का नाम ही नही लिया , केवल चुनाव के समय ही याद आते है महादेव । 
हिन्दुत्व सुरक्षा सेना के भदोही के सभी पदाधिकारियों ने कहा की भदोही जिले मे बाबा सेमराध नाथ धाम को भी पर्यटन स्थल घोषित किया जाए ।। 
साथ मे धीरज चौबे, विपिन शुक्ला, अखिलेश, राजेश, शशिप्रकाश, मौजूद रहे ।।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत