चायवाली ने बुजुर्गो को चखाया जवानी का मजा, चार बुजुर्गों को चाय से नहीं चायवाली से हुआ प्यार, पांचवे ने आकर बिगाड़ा माहौल
चायवाली ने बुजुर्गो को चखाया जवानी का मजा, चार बुजुर्गों को चाय से नहीं चायवाली से हुआ प्यार, पांचवे ने आकर बिगाड़ा माहौल अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी मानपुर : आपने लोगो को चाय का दीवाना होते तो देखा ही होगा।लेकिन यह मामला कुछ अलग ही है। ताजा मामला बिहार के मानपुर इलाके के एक चायवाली की अजीबोगरीब प्रेम-कहानी का है। यह प्रेम कहानी एक 30 साल की विधवा चाय वाली और उसके प्यार में पड़े चार बुजुर्ग से जुडी है। चायवाली ने एक के बाद एक करके चार बुजुर्ग को अपने प्यार में अंधा बना दिया। उनकी यह प्रेम कहानी आगे बढ़ रही थी,अचानक दो माह पहले 75 साल के उसके पांचवें बुजुर्ग आशिक की एंट्री हुई। इस महिला चाय वाली की दुकान पर चार बुजुर्गों की लगातार बैठक और चाय वाली की उनके साथ की जाने वाली शरारतें देख उन्हें भी जवानी के दिन याद आने लगे। इनकी पत्नियों का देहांत भी हो चुका था, अब इसी चायवाली के सहारे खालीपन भरने की ठानी। एक दिन उन्होंने अलग-अलग उसे अपने मन की बात कह डाली, चारों दीवानों ने आगे बढ़कर कह दिया कि अब शेष जीवन उसी के साथ बिताना चाहते हैं। चायवाली को भी चारो दीवानो से कोई आपत्ति नहीं ...