Posts

Showing posts from November, 2022

चायवाली ने बुजुर्गो को चखाया जवानी का मजा, चार बुजुर्गों को चाय से नहीं चायवाली से हुआ प्यार, पांचवे ने आकर बिगाड़ा माहौल

Image
चायवाली ने बुजुर्गो को चखाया जवानी का मजा, चार बुजुर्गों को चाय से नहीं चायवाली से हुआ प्यार, पांचवे ने आकर बिगाड़ा माहौल अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी  मानपुर : आपने लोगो को चाय का दीवाना होते तो देखा ही होगा।लेकिन यह मामला कुछ अलग ही है। ताजा मामला बिहार के मानपुर इलाके के एक चायवाली की अजीबोगरीब प्रेम-कहानी का है। यह प्रेम कहानी एक 30 साल की विधवा चाय वाली और उसके प्यार में पड़े चार बुजुर्ग से जुडी है। चायवाली ने एक के बाद एक करके चार बुजुर्ग को अपने प्यार में अंधा बना दिया। उनकी यह प्रेम कहानी आगे बढ़ रही थी,अचानक दो माह पहले 75 साल के उसके पांचवें बुजुर्ग आशिक की एंट्री हुई। इस महिला चाय वाली की दुकान पर चार बुजुर्गों की लगातार बैठक और चाय वाली की उनके साथ की जाने वाली शरारतें देख उन्हें भी जवानी के दिन याद आने लगे। इनकी पत्नियों का देहांत भी हो चुका था, अब इसी चायवाली के सहारे खालीपन भरने की ठानी। एक दिन उन्होंने अलग-अलग उसे अपने मन की बात कह डाली, चारों दीवानों ने आगे बढ़कर कह दिया कि अब शेष जीवन उसी के साथ बिताना चाहते हैं। चायवाली को भी चारो दीवानो से कोई आपत्ति नहीं ...

सीएमओ साहब आखिर कब तक उजड़ती रहेंगीं मांओ की गोदें इन छोलाछाप डाक्टरों का कुछ तो करो

Image
सीएमओ साहब आखिर कब तक उजड़ती रहेंगीं मांओ की गोदें इन छोलाछाप डाक्टरों का कुछ तो करो अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी  के जी एन लाइव न्यूज चैनल  लखीमपुर खीरी जनपद की तहसील क्षेत्र मितौली के बेहजम कस्बे में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट क्लीनिक और नर्सिंग होम पर अप्रशिक्षित डाक्टरों के द्वारा धड़ल्ले से महिलाओं का गर्भापात करने का धंधा जोरों से चल रहा है। गांव देहात की भोली भाली महिला आसमां देवी पत्नी मंजीत भार्गव निवासी धवरपुर दवा लेने साकेत सेवा चिकित्सालय पर आई थी ,वहां पर उसको धोखे में रखकर उसका एबार्सन कर डाला जिससे उसकी हालत बिगड़ी और जब परिजनों ने डाक्टर संतराम वर्मा से कहा कि आप ने बिना बताए क्यों एबार्सन कर दिया तो उन्होंने उन सबको अपने चिकित्सालय से डपट कर भगा दिया। महिला बताती है चिकित्सा संबंधी परामर्श के लिए आई थी वहां मौजूद अप्रशिक्षित डाक्टर ने हमारा एबार्सन कर डाला। महिला डॉक्टर के पास दवा लेने गई थी महिला को कुछ प्रॉब्लम हुई तो वह डॉक्टर के पास दवा लेने गई थी ,महिला का यह पहला बच्चा गर्भ में आया था महिला ने बताया हमारे छ साल बाद बहुत ही दवा और द...

चूहे की हत्या,आरोपी युवक गिरफ्तार, जानें- क्या है पूरा मामला?

Image
चूहे की हत्या,आरोपी युवक गिरफ्तार, जानें- क्या है पूरा मामला? अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी  बदायूं : अभी तक इंसानो की हत्या के आरोप में किसी को जेल की हवा खाते देखा है। लेकिन अब जीव -जंतुओं पर अत्याचार करने पर भी सजा हो सकती है। दरअसल नए कानूनों में जानवरों पर अत्याचार को लेकर कानून काफी सख्त है।  उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहे की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चूहे से परेशान इस शख्स ने उसे पिंजरे में कैद किया। उसने चूहे को कैद करने के बाद कई यातनाएं दी। फिर उसकी पूंछ में डोरी बांध कर उसके दूसरे हिस्से में एक बड़ा पत्थर बांध दिया। तड़प रहे चूहे को फिर उसने नाले में फेंक दिया।  चूहे को मौत के घाट उतारे जाने की इस करतूत को पशु प्रेमी व पीएफ के कार्यकर्ताओ ने संज्ञान में लिया। बताया जाता है कि विकेंद्र शर्मा नामक पशु प्रेमी ने चूहे को नाले से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। घटना में चूहे की मौत हो गई थी। पशु प्रेमी विकेन्द्र ने सदर कोतवाली में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत म...

दो मजनू कांस्टेबल निलंबित, एक को प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते बीवी ने पकड़ा, दूसरे पर युवती ने लगाया शोषण का आरोप

Image
दो मजनू कांस्टेबल निलंबित, एक को प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते बीवी ने पकड़ा, दूसरे पर युवती ने लगाया शोषण का आरोप अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल  आगरा जनपद के एसएसपी ने मजनू कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. एक सिपाही पत्नी को धोखा देकर प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था. पत्नी की शिकायत पर उसे निलंबित कर दिया है. वहीं, एक और सिपाही है, जिस पर युवती ने शोषण के आरोप लगाए हैं. उसे भी निलंबित कर दिया गया है.बता दें कि पुलिस लाइन निवासी और विशेष टीम में तैनात सिपाही मोहम्मद रियाज को सोमवार रात SSP प्रभाकर चौधरी ने निलंबित कर दिया. रियाज को पत्नी ने शनिवार की आधी रात को टेढ़ी बगिया स्थित प्रेमिका के घर पर रंगे हाथ पकड़ा था. पत्नी ने पति और प्रेमिका दोनों की पिटाई कर दी थी. प्रेमिका के घर में काफी हंगामा भी हुआ था. पत्नी पुलिस को अपने साथ ले गई थी. पुलिस आरोपी सिपाही को थाने ले आई थी. सिपाही नशे की हालत में था. पुलिस ने उसका मेडिकल कराया था. इस मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंच गई थी. पत्नी ने एत्माद्दौला थाने में तहरीर भी दी थी. इसके बाद सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा...

पुलिस ने जुआ खेलते दस शातिर जुआरियों को दबोचा, दो लाख की नगदी समेत कई मोबाइल व वाहन बरामद

Image
पुलिस ने जुआ खेलते दस शातिर जुआरियों को दबोचा, दो लाख की नगदी समेत कई मोबाइल व वाहन बरामद अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की कोतवाली सदर पुलिस ने जुआ खेल रहे दस शातिर जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को जुआ की फड़ से ताश की गडडी समेत करीब दो लाख रुपए की नगदी, कई मोबाइल व वाहन बरामद हुए हैं।  जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को क्षेत्राधिकारी सदर संदीप कुमार व थाना कोतवाली सदर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदीप वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामपाल वर्मा निवासी उदयपुर महेवा थाना कोतवाली सदर के घर से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए दस शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से 202350 रुपये नगद व ताश के पत्ते व भारी मात्रा मे वाहन व मोबाइल बरामद किये। पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर जुआरी प्रशान्त कुमा...

खीरी आकर इतनी बड़ी संख्या में बेटे बेटियों से मिलकर मिली ख़ुशी : राज्यपाल

Image
राज्यपाल ने किया मेघा अलंकरण एवं वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ बच्चों को तैयार करने में शिक्षकों की बड़ी भूमिका : राज्यपाल खीरी आकर इतनी बड़ी संख्या में बेटे बेटियों से मिलकर मिली ख़ुशी : राज्यपाल अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी 20 नवंबर। रविवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड एवं सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज का संयुक्त मेघा अलंकरण एवं वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचकर सर्वप्रथम राज्यपाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुवात हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि खीरी आकर बहुत ही खुशी महसूस कर रही हूं। पिछले चार-पांच माह से प्रयास करती थी कि नेपाल सीमा पर बसे जनपद खीरी जाकर वहां के लोगों से मिलू। किन्ही कारणों से ना आ सकी। आज यह अवसर प्राप्त हुआ कि ...

बेटियों से छेड़छाड़ मामले में पीड़ित मां ने सीएम योगी से लगाई इंसाफ की गुहार

Image
बेटियों से छेड़छाड़ मामले में पीड़ित मां ने सीएम योगी से लगाई इंसाफ की गुहार  अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी। जनपद की कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस की कार्यशैली से तंग आकर पीड़ित मां ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता ने अपना दर्द बयां करते हुए सीएम पोर्टल पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने महेवागंज पुलिस पुलिस पर आरोपियों के साथ सांठगांठ करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महेवागंज पुलिस मोटी रकम लेकर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।  जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रमनगरा गांव निवासी पीड़ित महिला का अपने पड़ोसी गजराज पुत्र श्रीराम से सहन की जगह को लेकर विवाद चल रहा है। विपक्षी गजराज अवैध कब्जा करने के प्रयास में आये दिन उसके परिवार वालों से गाली गलौज करता रहता है। रविवार की सुबह करीब सात बजे गजराज अपने भाई जयकरन तथा अपने तीनों बेटों श्यामू, सूरज व लवकुश के साथ उसके घर में जबरन घुस गये तथा गाली गलौज करने लगे।  जब उसने उन्हें गाली गलौज करने से म...

पीड़ित मां ने बेटियों से छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ एस पी से लगाईं गुहार

Image
पीड़ित मां ने बेटियों से छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ एस पी से लगाईं गुहार  अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल   लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र में बेटियों के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में तीन दिन बाद भी महेवागंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते पीड़ित मां ने बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए खीरी पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि महेवागंज पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गये है तथा घर के सामने खड़े होकर गाली गलौज करते हुए धमकी दे रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रमनगरा गांव निवासी एक पीड़ित महिला ने खीरी पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को दिये ग्रे शिकायती पत्र में बताया कि उसका अपने पड़ोसी गजराज पुत्र श्रीराम से सहन की जगह को लेकर विवाद चल रहा है। विपक्षी गजराज अवैध कब्जा करने के प्रयास में आये दिन उसके परिवार वालों से गाली गलौज करता रहता है। रविवा...

वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में बाल दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों हेतु "खेल प्रतियोगिता" का आयोजन

Image
वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में बाल दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों हेतु "खेल प्रतियोगिता" का आयोजन अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी जनपद में वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 14.11.2022 को बाल दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्रांउड पर पुलिस परिवार के बच्चों हेतु खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता के दौरान 3 से 5 वर्षीय तक के छोटे बच्चों के लिए जलेबी दौड़ प्रतियोगिता, 6 से 13 वर्ष तक बालिकाओं के लिए सुई धागा व नींबू चम्मच प्रतियोगिता, 13 से 16 वर्ष तक बालिकाओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, 8 से 13 वर्ष तक बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, 6 से 9 वर्ष तक बालकों के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता,10 से 13 वर्ष तक बालकों के लिए 200 मीटर प्रतियोगिता तथा 14 से 16 वर्ष तक बालकों के लिए 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जलेबी ...

बेटियों से छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही महेवागंज पुलिस

Image
बेटियों से छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही महेवागंज पुलिस अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी।  जनपद की कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस बेटियों के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है। महेवागंज पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर की बात, अभी तक पूछताछ करना भी मुनासिब नहीं समझा है। पीड़िता का आरोप है कि महेवागंज पुलिस कार्रवाई करने की जगह जबरन समझौता कराने पर तुली हुई है।  जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रमनगरा गांव निवासी एक पीड़ित महिला ने बीते दिन महेवागंज पुलिस चौकी पर दी गई लिखित तहरीर में बताया था कि उसका अपने पड़ोसी गजराज पुत्र श्रीराम से सहन की जगह को लेकर विवाद चल रहा है। विपक्षी गजराज अवैध कब्जा करने के प्रयास में आये दिन उसके परिवार वालों से गाली गलौज करता रहता है। रविवार की सुबह करीब सात बजे गजराज अपने भाईयों तथा अपने तीनों बेटों श्यामू, सूरज व लवकुश के साथ उसके घर में जबरन घुस आए तथा गाली गलौज करने लगे। जब ...

दबंगों ने बेटियों के साथ की छेड़छाड़, पीड़ित महिला ने नामजद शिकायत की

Image
दबंगों ने बेटियों के साथ की छेड़छाड़, पीड़ित महिला ने नामजद शिकायत की अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रमनगरा गांव में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गये कि दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया तथा घर में मौजूद मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए खींच कर ले जाने का प्रयास किया। पीड़ित महिला ने महेवागंज पुलिस को दबंगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी है।   जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव रमनगरा निवासी एक महिला ने महेवागंज पुलिस चौकी पर दी गई शिकायत में बताया कि  उसका अपने पड़ोसी गजराज से सहन की जगह को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। विपक्षी गजराज अवैध कब्जा करने के प्रयुक्त में आये दिन उसके परिवार वालों से गाली गलौज करता रहता है। पीड़िता का आरोप है कि आज सुबह करीब सात बजे गजराज अपने भाई जयकरन तथा अपने तीनों बेटों श्यामू, सूरज व लवकुश के साथ उसके घर में जबरन घुस आए तथा गाली गलौज करने लगे। जब उसने उन्हें गाली दे गलौज क...

एक बार फिर सपा की गोला उपचुनाव में करारी हार भाजपा की हुई बड़ी जीत:अमन गिरी ने सपा के विनय तिवारी को 34 हजार वोट से हराया

Image
एक बार फिर सपा की गोला उपचुनाव में करारी हार भाजपा की हुई बड़ी जीत:अमन गिरी ने सपा के विनय तिवारी को 34 हजार वोट से हराया अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल  लखीमपुर खीरी जनपद की गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 34,298 वोट के अंतर से हराया है। मार्जिन में उन्होंने अपने पिता अरविंद गिरी का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। अरविंद गिरी ने 2022 में विनय तिवारी को 29294 वोटों के मार्जिन से हराया था। जीत के बाद अमन गिरी ने पिता अरविंद के सपनों को आगे बढ़ाने का वादा किया है। वहीं, हार के बाद विनय तिवारी ने इस चुनाव को "सरकार बनाम विनय तिवारी" होने की बात कही। उन्होंने कहा कि उधर से पूरा सिस्टम और प्रशासन था। इधर अकेला मैं। अमन गिरी को 1 लाख 24 हजार वोट मिले अमन गिरी को 1,24,810 वोट मिले। जबकि सपा के विनय तिवारी को 90,512 वोट मिले हैं। कुल 223352 वोट काउंट किए गए हैं। जबकि इसमें 1771 वोट नोटा को पड़े हैं। अमन गिरी ने पहले ही राउंड से बढ़त बना ली थी। पहले राउंड में उन्हें 3877 वोट ...