सीएमओ साहब आखिर कब तक उजड़ती रहेंगीं मांओ की गोदें इन छोलाछाप डाक्टरों का कुछ तो करो

सीएमओ साहब आखिर कब तक उजड़ती रहेंगीं मांओ की गोदें इन छोलाछाप डाक्टरों का कुछ तो करो

अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी

 के जी एन लाइव न्यूज चैनल 


लखीमपुर खीरी जनपद की तहसील क्षेत्र मितौली के बेहजम कस्बे में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट क्लीनिक और नर्सिंग होम पर अप्रशिक्षित डाक्टरों के द्वारा धड़ल्ले से महिलाओं का गर्भापात करने का धंधा जोरों से चल रहा है।

गांव देहात की भोली भाली महिला आसमां देवी पत्नी मंजीत भार्गव निवासी धवरपुर दवा लेने साकेत सेवा चिकित्सालय पर आई थी ,वहां पर उसको धोखे में रखकर उसका एबार्सन कर डाला जिससे उसकी हालत बिगड़ी और जब परिजनों ने डाक्टर संतराम वर्मा से कहा कि आप ने बिना बताए क्यों एबार्सन कर दिया तो उन्होंने उन सबको अपने चिकित्सालय से डपट कर भगा दिया। महिला बताती है चिकित्सा संबंधी परामर्श के लिए आई थी वहां मौजूद अप्रशिक्षित डाक्टर ने हमारा एबार्सन कर डाला।


महिला डॉक्टर के पास दवा लेने गई थी
महिला को कुछ प्रॉब्लम हुई तो वह डॉक्टर के पास दवा लेने गई थी ,महिला का यह पहला बच्चा गर्भ में आया था महिला ने बताया हमारे छ साल बाद बहुत ही दवा और दुआ करने के बाद बच्चा पेट में आया था। वहीं डाक्टरों की घोर लापरवाही से और इस कारनामे से रो रो कर महिला का हाल बेहाल है।


पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र
महिला इस मामले में नीमगांव थाने पर पहुंच कर तहरीर देकर आरोपी चिकित्सालय व डाक्टर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि पीड़ित महिला को कहां तक न्याय मिल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करते हुए नजर आ नहीं आ रहे हैं बात करें तो बेहजम जैसे कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ मानक विहीन निजी हॉस्पिटलों का मकड़जाल बना हुआ है उसके बावजूद भी आला अधिकारियों की इन पर नजर नहीं पड़ती।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत