पुलिस ने जुआ खेलते दस शातिर जुआरियों को दबोचा, दो लाख की नगदी समेत कई मोबाइल व वाहन बरामद

पुलिस ने जुआ खेलते दस शातिर जुआरियों को दबोचा, दो लाख की नगदी समेत कई मोबाइल व वाहन बरामद


अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी 



लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की कोतवाली सदर पुलिस ने जुआ खेल रहे दस शातिर जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को जुआ की फड़ से ताश की गडडी समेत करीब दो लाख रुपए की नगदी, कई मोबाइल व वाहन बरामद हुए हैं। 


जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को क्षेत्राधिकारी सदर संदीप कुमार व थाना कोतवाली सदर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदीप वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामपाल वर्मा निवासी उदयपुर महेवा थाना कोतवाली सदर के घर से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए दस शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से 202350 रुपये नगद व ताश के पत्ते व भारी मात्रा मे वाहन व मोबाइल बरामद किये। पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर जुआरी प्रशान्त कुमार पुत्र आदित्य कुमार निवासी ग्राम उदयपुर महेवा थाना कोतवाली सदर, राहुल तिवारी पुत्र पुन्नूलाल तिवारी निवासी ग्राम भंसड़िया थाना कोतवाली सदर,  वीरेन्द्र कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम कैमहरा थाना फरधान, आकाश पुत्र सरस्वती प्रसाद निवासी मोहल्ला रामनगर कालोनी थाना कोतवाली सदर,  बीनू कुमार पुत्र लाल बिहारी निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर, अरूण वर्मा पुत्र सुनील दत्त वर्मा निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर, अनुज वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी ग्राम उदयपुर महेवा थाना कोतवाली सदर, अमानत अली पुत्र हसन अली निवासी मोहल्ला गोटैय्याबाग थाना कोतवाली सदर, संदीप वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामपाल वर्मा निवासी उदयपुर महेवा थाना कोतवाली सदर 
तथा रिशु वर्मा पुत्र स्वर्गीय दिलीप कुमार वर्मा निवासी उदयपुर महेवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी के रहने वाले हैं। 
इस गिरफ्तारी व बरामदगी में सीओ सिटी संदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, एसआई दिनेश कुमार पाण्डेय, एसआई लल्ला गोस्वामी,  महिला एसआई साधना यादव तथा एसआई संदीप यादव समेत कोतवाली सदर के अन्य पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा। 
इस बाबत सीओ सिटी संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली सदर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत