दबंगों ने बेटियों के साथ की छेड़छाड़, पीड़ित महिला ने नामजद शिकायत की

दबंगों ने बेटियों के साथ की छेड़छाड़, पीड़ित महिला ने नामजद शिकायत की



अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी 



लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रमनगरा गांव में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गये कि दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया तथा घर में मौजूद मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए खींच कर ले जाने का प्रयास किया। पीड़ित महिला ने महेवागंज पुलिस को दबंगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी है।  

जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव रमनगरा निवासी एक महिला ने महेवागंज पुलिस चौकी पर दी गई शिकायत में बताया कि  उसका अपने पड़ोसी गजराज से सहन की जगह को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। विपक्षी गजराज अवैध कब्जा करने के प्रयुक्त में आये दिन उसके परिवार वालों से गाली गलौज करता रहता है। पीड़िता का आरोप है कि आज सुबह करीब सात बजे गजराज अपने भाई जयकरन तथा अपने तीनों बेटों श्यामू, सूरज व लवकुश के साथ उसके घर में जबरन घुस आए तथा गाली गलौज करने लगे। जब उसने उन्हें गाली दे गलौज करने से मना किया तो सूरज व लवकुश ने घर में घुसकर उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए उन्हें खींच कर ले जाने लगे।

 यह देख उसने व उसके पति ने बेटियों को बचाने का प्रयास किया तो गजराज व उसके तीनों बेटों ने उन्हें जमकर मारा पीटा तथा जान से मार डालने की नीयत से देशी तमंचा दिखाते हुए धमकी देते हुए कहा कि आज तुम्हारी बेटियों को बख्श दिया है, अगर ज्यादा तीन पांच करोंगे तो तुम्हारी बेटियों की इज्जत तार तार कर देंगे और तुम्हें भी गोली मारकर शारदानहर में फेंक देंगे। तुम हमारा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाओगे। 
पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त दबंगों को गांव के ही शराब कारोबारी रामसेवक का संरक्षण प्राप्त है, इसी रामसेवक की शह पर ही गजराज व उसके लड़के उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने है‌। इस बाबत महेवागंज पुलिस चौकी पर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी है।


Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत