सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत
सिंगनिया गांव के भ्रष्ट ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, डीएम से की शिकायत अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद में विकास खण्ड लखीमपुर सदर की ग्राम पंचायत सिंगनिया के ग्रामीणों ने भ्रष्ट ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए खीरी जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान गांव के उत्तर साइड के मोहल्लावासियों से वोट न मिलने के चलते भेदभाव का रवैया अपना रहे हैं। जिसके चलते ग्राम प्रधान उनके मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं करा रहे है। जिसके चलते उत्तरी मोहल्ले के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद की लखीमपुर सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत सिंगनिया के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को खीरी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने अपनी ग्राम पंचायत के भ्रष्ट ग्राम प्रधान व प्रधानपति कमालुद्दीन के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाई की मांग की।...