लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार आयकर अधिकारी बन सिपाही को फंसाया फिर 10 लाख वसूले

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार आयकर अधिकारी बन सिपाही को फंसाया फिर 10 लाख वसूले


अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर-खीरी


कानपुर। कानपुर जनपद में एक लुटेरी दुल्हन का कारनामा सामने आया है। शातिर महिला ने खुद को फर्जी इनकम टैक्स अफसर बताकर सिपाही से शादी की और लाखों की ठगी को अंजाम दिया। और रफूचक्कर हो गई। मामले में सिपाही की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पहले से शादीशुदा हैं और उसके दो बच्चे भी हैं ।

जानकारी के मुताबिक नजीराबाद पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर सिपाही से धोखे से शादी कर धन उगाही करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। महिला लोगों को सिवांगी सिसोदिया, पिंकी गौतम, सविता शास्त्री अपने अलग-अलग नाम बताती थी।और अपनी ठगी का शिकार बनाती थी।


सोशल मीडिया से हुई थी सिपाही की दोस्ती


पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी महिला और सिपाही की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से 2016 से हुई थी। उसने बताया था कि उसका नाम शिवांगी सिसोदिया है और खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर झांसी मार्ग की रहने वाली है। वर्तमान में कानपुर के रंजीत नगर के एकता कम्पार्टमेन्ट में रहती हैं।


2017 में सिपाही से मिलने कानपुर पहुंची


जब सिपाही से मिलने कानपुर पहुंची तो इस दौरान उसने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया और चंडीगढ़ में तैनाती बताई।कुछ समय बाद लखनऊ ट्रांसफर की बात कही। बताया कि मेरे पिता आईपीएस एसपी अमन सिंह गौतम है।2017 में महिला कानपुर में श्यामनगर स्थित होटल में मिलने आई।

परिजन और रिश्तेदार भी निकले फर्जी


इसके बाद उसने सिपाही से शादी करने की इच्छा जताई। सिपाही से मिलाने के लिए मदन वर्मा नाम के युवक को किराये का भाई बनाकर लाई। उसके साथ ही एक मुस्लिम महिला को भाभी बनाकर ले आई थी। जांच में पता चला है कि महिला नाचने वाली महिलाओं को परिवारिजन बताकर शादी में लाई थी। शादी में आए सभी रिश्तेदार किराये के रिश्तेदार निकले। 


2021 में दोनों ने शादी कर ली


 महिला ने सिपाही से शादी करने से पहले एक शर्त रखी थी कि शादी में एक कार लेते हैं और इंगेजमेंट में गाड़ी दिखाने की बात की ।


शादी में प्रेमी बनकर आया। फोटोग्राफर


महिला और सिपाही की शादी में फोटोग्राफर बनकर आए व्यक्ति की पहचान कि गई तो तो पता चला कि वो मौरानीपुर झांसी का रहने वाला महिला का ही प्रेमी सोनू है ‌इसे वो शादी में फोटोग्राफर बनाकर लाई थी। महिला का नाम सविता देवी पत्नी बृजेन्द्र कुमार है। खुशीपुरा कचहरी की रहने वाली है ‌

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत