डबल डेकर बस से दस लाख की 482 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, चालक समेत तीन गिरफ्तार

डबल डेकर बस से दस लाख की 482 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, चालक समेत तीन गिरफ्तार 

अमित मौर्य एडिटर 
इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल 
लखीमपुर-खीरी 


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की शारदानगर पुलिस ने तिकुनिया से रोहतक जा रही डबल डेकर बस से करीब दस लाख की कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की है। पुलिस ने बस चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं डबल डेकर बस को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। 


जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में शारदानगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शारदा बैराज पर तिकुनिया से सवारी लेकर दिल्ली होते हुए रोहतक जा रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस (एनएल 07 बी 2051) की चेकिंग की।

 चेकिंग के दौरान ड्राइवर की सीट के पीछे टूल बॉक्स से काली पन्नी के बण्डल के अन्दर दो पन्नियों से कुल 482 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (ब्राउन शुगर/स्मैक) बरामद हुई। जिसके चलते पुलिस ने बस ड्राइवर साजिद पुत्र बुन्दू निवासी कस्बा व थाना बछरायूँ जनपद अमरोहा, कन्डेक्टर जावेद पुत्र छोटे खाँ निवासी राजैती थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़ तथा हेल्पर साहिब अली पुत्र बुन्दू निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्ध में शारदानगर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 150/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तो को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने बस को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर कब्जे में ले लिया है। इस गिरफ्तारी व बरामदगी में शारदानगर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार, उपनिरीक्षक अम्बेश्वर दत्त त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल मो0 वाहिद, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल करन कुमार तथा कांस्टेबल सुनील कुमार ने अहम भूमिका निभाई है।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत