महेवागंज में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से बिना डाक्टर चल रहा है हेल्थ केयर पैथालॉजी !



महेवागंज में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से बिना डाक्टर चल रहा है हेल्थ केयर पैथालॉजी !


शान मोहम्मद जिला संवाददाता

 लखीमपुर खीरी के जी एन लाइव न्यूज टुडे 


लखीमपुर खीरी।महेवागंज कस्बे मे स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से हेल्थ केयर पैथालॉजी नाम का एक अवैध ब्लड जांच सेंटर संचालित हो रहा है। जबकि इस अवैध सेंटर में न तो कोई पैथोलॉजिस्ट है बिना एक्सपर्ट डाक्टर के संचालित इस ब्लड जांच सेंटर की तमाम शिकायतों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने से साफ पता चलता है कि स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ केयर पैथालॉजी जांच सेंटर को खुला संरक्षण प्राप्त हैं। 
जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर महेवागंज कस्बे में मुख्य मार्ग पर चौकी के पडोस में हेल्थ केयर पैथालॉजी के नाम से एक ब्लड जांच सेंटर संचालित हो रहा है। हेल्थ केयर पैथालॉजी में प्रतिदिन सैंकड़ों मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच की जाती हैं। आरोप है कि हेल्थ केयर पैथालॉजी में कोई पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं बैठते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिना एक्सपर्ट डाक्टरोंं के हेल्थ केयर पैथालॉजी कैसे चल रही है। जानकारों की मानें तो हेल्थ केयर पैथालॉजी का तथाकथित लैब टेक्नीशियन ही ब्लड सैंपल लेने से लेकर जांच तक करने की जिम्मेदारी निभाता है, जबकि तथाकथित लैब टेक्नीशियन के पास भी कोई डिग्री नहीं है। सबसे खास बात यह है कि हेल्थ केयर पैथालॉजी से मरीजों को मिलने वाली जांच रिपोर्ट पर किसी भी डाक्टर का नाम व डिग्री अंकित नहीं है। रिपोर्ट पर सिर्फ सोनोलॉजिस्ट लिख रखा है। ऐसे में साफ पता चलता है कि हेल्थ केयर पैथालॉजी में कोई भी एक्सपर्ट डाक्टर नहीं बैठते हैं, यहां पर सिर्फ पैसा कमाने के लिए मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाता है। 
सूत्रों की मानें तो बिना डाक्टर चल रहे   हेल्थ केयर पैथालॉजी का संचालक शहनवाज हर महीने सीएचसी अधीक्षक समेत स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को चढ़ावा चढ़ाता है, जिसके बदले में स्वास्थ्य विभाग के अफसर हेल्थ केयर पैथालॉजी पर अपनी मेहरबानियां लुटा रहे हैं। फिलहाल अब देखना यह है कि खीरी जनपद के तेजतर्रार सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता महेवागंज कस्बे में बिना  पैथोलॉजिस्ट चल रहे हेल्थ केयर पैथालॉजी लैब के विरुद्ध क्या एक्शन लेते हैं ?

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत