Posts

Showing posts from July, 2024

डबल डेकर बस से दस लाख की 482 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, चालक समेत तीन गिरफ्तार

Image
डबल डेकर बस से दस लाख की 482 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, चालक समेत तीन गिरफ्तार  अमित मौर्य एडिटर  इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल  लखीमपुर-खीरी  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की शारदानगर पुलिस ने तिकुनिया से रोहतक जा रही डबल डेकर बस से करीब दस लाख की कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की है। पुलिस ने बस चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं डबल डेकर बस को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है।  जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में शारदानगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शारदा बैराज पर तिकुनिया से सवारी लेकर दिल्ली होते हुए रोहतक जा रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस (एनएल 07 बी 2051) की चेकिंग की।  चेकिंग के दौरान ड्राइवर की सीट के पीछे टूल बॉक्स से काली पन्नी के बण्डल के अन्दर दो पन्नियों से कुल 4...