महेवागंज में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से बिना डाक्टर चल रहा है हेल्थ केयर पैथालॉजी !
महेवागंज में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभ गत से बिना डाक्टर चल रहा है हेल्थ केयर पैथालॉजी ! शान मोहम्मद जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी के जी एन लाइव न्यूज टुडे लखीमपुर खीरी।महेवागंज कस्बे मे स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से हेल्थ केयर पैथालॉजी नाम का एक अवैध ब्लड जांच सेंटर संचालित हो रहा है। जबकि इस अवैध सेंटर में न तो कोई पैथोलॉजिस्ट है बिना एक्सपर्ट डाक्टर के संचालित इस ब्लड जांच सेंटर की तमाम शिकायतों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने से साफ पता चलता है कि स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ केयर पैथालॉजी जांच सेंटर को खुला संरक्षण प्राप्त हैं। जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर महेवागंज कस्बे में मुख्य मार्ग पर चौकी के पडोस में हेल्थ केयर पैथालॉजी के नाम से एक ब्लड जांच सेंटर संचालित हो रहा है। हेल्थ केयर पैथालॉजी में प्रतिदिन सैंकड़ों मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच की जाती हैं। आरोप है कि हेल्थ केयर पैथालॉजी में कोई पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं बैठते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिना एक्सपर्ट डाक्टरोंं के हेल्थ केयर पैथाल...