लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार आयकर अधिकारी बन सिपाही को फंसाया फिर 10 लाख वसूले
लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार आयकर अधिकारी बन सिपाही को फंसाया फिर 10 लाख वसूले अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर-खीरी कानपुर। कानपुर जनपद में एक लुटेरी दुल्हन का कारनामा सामने आया है। शातिर महिला ने खुद को फर्जी इनकम टैक्स अफसर बताकर सिपाही से शादी की और लाखों की ठगी को अंजाम दिया। और रफूचक्कर हो गई। मामले में सिपाही की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पहले से शादीशुदा हैं और उसके दो बच्चे भी हैं । जानकारी के मुताबिक नजीराबाद पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर सिपाही से धोखे से शादी कर धन उगाही करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। महिला लोगों को सिवांगी सिसोदिया, पिंकी गौतम, सविता शास्त्री अपने अलग-अलग नाम बताती थी।और अपनी ठगी का शिकार बनाती थी। सोशल मीडिया से हुई थी सिपाही की दोस्ती पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी महिला और सिपाही की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से 2016 से हुई थी। उसने बताया था कि उसका नाम शिवांगी सिसोदिया है और खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर झांसी मार्ग की रहने वाली है। वर्तम...