यूपी ATS ने दो आतंकी पकड़े:एक को गोंडा और दूसरे को जम्मू-कश्मीर से अरेस्ट किया; ISI-हिजबुल मुजाहिद्दीन से है कनेक्शन
यूपी ATS ने दो आतंकी पकड़े:एक को गोंडा और दूसरे को जम्मू-कश्मीर से अरेस्ट किया; ISI-हिजबुल मुजाहिद्दीन से है कनेक्शन अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल एजेंसी। लखीमपुर खीरी। ATS की हिरासत में गोंडा का रहने वाला सद्दाम शेख। UP ATS ने रविवार को दो आतंकियों को अरेस्ट किया है। NIA के इनपुट पर ATS ने एक को गोंडा से, तो दूसरे को जम्मू-कश्मीर से अरेस्ट किया है। ATS चीफ नवीन अरोड़ा ने बताया कि दोनों सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। दोनों आतंकियों के हिजबुल मुजाहिद्दीन, अलकायदा और ISI जैसे आतंकी से कनेक्शन हैं। ATS चीफ ने बताया कि सद्दाम शेख गोंडा के कहां देहात कोतवाली के रहने वाला है। वह बेंगलुरु की NDC नाम की एक कंपनी में काम करता था। इसके अलावा डॉबसपेट कंपनी में ड्राइवर का काम भी करता था। जांच में सामने आया कि सद्दाम ऑनलाइन एक्टिविटी के जरिए आतंकी गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों को ISI जैसे संगठनों को शेयर करता था। सोशल मीडिया पर उसने कई आपत्तिजनक और देश विरोधी सामग्री भी पोस्ट की हैं। देश विरोधी सेना बनाना चाहता था सद...