हरियाणा के झज्जर में सड़क हादसे में खीरी के मजदूर की दर्दनाक मौत

हरियाणा के झज्जर में सड़क हादसे में खीरी के मजदूर की दर्दनाक मौत 


अमित मौर्य एडिटर इन चीफ 
के जी एन लाइव  न्यूज चैनल



लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के फरधान थाना क्षेत्र के गूंगेपुर हिन्डोलना गांव के एक मजदूर की हरियाणा के झज्जर जिले में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। खीरी जनपद का यह मजदूर हरियाणा के झज्जर जिले के सहलावास थाना क्षेत्र के मूंदसा गांव में मजदूरी करने गया था। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सहलावास पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के फरधान थाना क्षेत्र की हिन्डोलना ग्राम पंचायत के मजरा गूंगेपुर गांव निवासी रूपन का 25 वर्षीय बेटा नन्हे अपने गांव के ही युवक मुकेश के साथ हरियाणा के झज्जर जिले के सहलावास थाना क्षेत्र के मूंदसा गांव में मजदूरी करने गया था। जहां नन्हे मूंदसा गांव निवासी दीपक सांई के पास मजदूरी करता था। बताते है कि शुक्रवार की अलसुबह नन्हे अकेला ही घूमने के लिए निकला था, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने नन्हे को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे नन्हे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर सहलावास पुलिस मौके पर पहुंच गई‌। जहां पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर नन्हे की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन झज्जर केलिए रवाना हो हो गए।
सहलावास एसएचओ जयभगवान ने बताया कि लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के गूंगेपुर गांव निवासी नन्हे की मूंदसा गांव में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत