Posts

Showing posts from April, 2023

हरियाणा के झज्जर में सड़क हादसे में खीरी के मजदूर की दर्दनाक मौत

Image
हरियाणा के झज्जर में सड़क हादसे में खीरी के मजदूर की दर्दनाक मौत  अमित मौर्य एडिटर इन चीफ  के जी एन लाइव  न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के फरधान थाना क्षेत्र के गूंगेपुर हिन्डोलना गांव के एक मजदूर की हरियाणा के झज्जर जिले में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। खीरी जनपद का यह मजदूर हरियाणा के झज्जर जिले के सहलावास थाना क्षेत्र के मूंदसा गांव में मजदूरी करने गया था। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सहलावास पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के फरधान थाना क्षेत्र की हिन्डोलना ग्राम पंचायत के मजरा गूंगेपुर गांव निवासी रूपन का 25 वर्षीय बेटा नन्हे अपने गांव के ही युवक मुकेश के साथ हरियाणा के झज्जर जिले के सहलावास थाना क्षेत्र के मूंदसा गांव में मजदूरी करने गया था। जहां नन्हे मूंदसा गांव निवासी दीपक सांई के पास मजदूरी करता था। बताते है कि शुक्रवार की अलसुबह नन्हे अकेला ही घूमने के लिए निकला था, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने नन्हे को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे नन्हे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो...

गैंगस्टर अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर:शूटर गुलाम भी ढेर, उमेश पाल मर्डर के 49 दिन बाद यूपी STF को कामयाबी

Image
गैंगस्टर अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर:शूटर गुलाम भी ढेर, उमेश पाल मर्डर के 49 दिन बाद यूपी STF को कामयाबी अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल  प्रयागराज।उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने मार गिराया। एनकाउंटर झांसी में STF ने किया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का ईनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं। 24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया। एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां बोलीं- मेरे बेटे को सरेआम गोली मार दी। आज की कार्रवाई से हम लोगों को थोड़ी सी शांति मिली है। मेरे बेटे के हत्यारे मारे गए। ये जो 2 एनकाउंटर हुए हैं, उन्हें पाप की सजा मिली। देर है अंधेर नहीं है। योगीजी को धन्यवाद। इधर अतीक की सुनवाई, उधर एनकाउंटर हुआ एनकाउंटर की खबर उस वक्त सामने आई, जब प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी। अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती की जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया...

मां गायत्री हॉस्पिटल में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन से कर रहे खिलवाड़

Image
मां गायत्री हॉस्पिटल में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन से कर रहे खिलवाड़  अमित कुमार मौर्य एडिटर इन चीफ  के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे शहर से सटे लालपुर तिराहे पर एक अवैध अस्पताल धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन खीरी जनपद का स्वास्थ्य विभाग इस अवैध अस्पताल पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है। जबकि इस अवैध अस्पताल में लगातार मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके साथ ही इस अवैध अस्पताल में गर्भपात की आड़ में अवैध रूप से भ्रूण हत्या का काला कारोबार भी सरेआम किया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।  जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के जिला मुख्यालय से सटे लालपुर तिराहे पर मां गायत्री हॉस्पिटल नाम से एक प्राइवेट अस्पताल संचालित हो रहा है। आरोप है कि इस अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग में अभी तक न तो रजिस्ट्रेशन हुआ है और न ही यहां कोई डिग्रीधारी डाक्टर बैठते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस अस्पताल में झोलाछाप डाक्टर व अनट्रेंड नर्से धडल्ले से मरीजों के जीवन के साथ खि...