हरियाणा के झज्जर में सड़क हादसे में खीरी के मजदूर की दर्दनाक मौत
हरियाणा के झज्जर में सड़क हादसे में खीरी के मजदूर की दर्दनाक मौत अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के फरधान थाना क्षेत्र के गूंगेपुर हिन्डोलना गांव के एक मजदूर की हरियाणा के झज्जर जिले में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। खीरी जनपद का यह मजदूर हरियाणा के झज्जर जिले के सहलावास थाना क्षेत्र के मूंदसा गांव में मजदूरी करने गया था। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सहलावास पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के फरधान थाना क्षेत्र की हिन्डोलना ग्राम पंचायत के मजरा गूंगेपुर गांव निवासी रूपन का 25 वर्षीय बेटा नन्हे अपने गांव के ही युवक मुकेश के साथ हरियाणा के झज्जर जिले के सहलावास थाना क्षेत्र के मूंदसा गांव में मजदूरी करने गया था। जहां नन्हे मूंदसा गांव निवासी दीपक सांई के पास मजदूरी करता था। बताते है कि शुक्रवार की अलसुबह नन्हे अकेला ही घूमने के लिए निकला था, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने नन्हे को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे नन्हे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो...