विकासखंड सुजानगंज जौनपुर ग्राम रमगढ़ा में खेलकूद का मैदान बना चारागाह

विकासखंड सुजानगंज जौनपुर ग्राम रमगढ़ा में खेलकूद का मैदान बना चारागाह


अंकित मौर्य संवाददाता जौनपुर
के जी एन लाइव न्यूज


जौनपुर जनपद के ग्राम सभा रमगढ़ा विकासखंड सुजानगंज अपनी जिम्मेदारी की उदासीनता के चलते सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च करके खेलकूद का मैदान बनाया गया खेल मैदान आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और इतना ज्यादा घास फूस व गंदगी है जिससे बच्चे वहां खेल तक नही सकते इतना ज्यादा झाड़ी जैसे बना हुआ है कोई दुरुस्ती करण नहीं है इस संबंध में विकास खंड अधिकारी सुजानगंज व ग्राम प्रधान को कई बार इसकी सूचना दिया गया लेकिन अभी तक खेल का मैदान को सही नहीं कराएं केवल बहाना बताकर समय व्यतीत कर रहे हैं जिससे बच्चों को खेलने में समस्या बनी हुई है जबकि कागज पर खेल मैदान पर कई प्रकार की खेल सामग्री दिखाया गया लेकिन खेल मैदान में एक भी सामग्री नहीं है


 जनपद जौनपुर रमगढा गांव मे भ्रष्ट प्रधानों एवं भ्रष्ट अधिकारियों के मिलीभगत से सरकारी खजाने से लाखों रुपए  बच्चों के खेल मैदान के नाम पर निकाला गया तब भी खेल मैदान आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने के लिए मजबूर है बच्चों के खेल मैदान पर कोई भी अधिकारी इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं सुजानगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम रमगढ़ा मे सड़क के बगल लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए खेल मैदान की हालत अस्त व्यस्त हो गई है खेल मैदान और खेल मैदान के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे किसी भी समय कोई संक्रमित बीमारी जन्म लेकर विकट रूप ले सकती इसके बावजूद खेल मैदान की दुर्दशा समझ के बाहर प्रतीत होती है ओर जिम्मेदारों को ध्यान देने की  आवश्यकता है ताकि सरकार की मंशा पर पानी न फीरे।


Comments

Popular posts from this blog

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

लखनऊ का इकाना स्टेडियम है पूरी तरह तैयार, 29 जनवरी को होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत शानदार

सिंगनिया ग्राम पंचायत को लगा भ्रष्टाचार का दीमक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत