Posts

Showing posts from October, 2022

करवाचौथ की मिठास से 7 जन्मों तक बना रहेगा साथशास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Image
करवाचौथ की मिठास से 7 जन्मों तक बना रहेगा साथ शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी के जी एन लाइव न्यूज चैनल  लखीमपुर खीरी।  2022: शादी एक जन्म का नहीं, बल्कि सात जन्म का रिश्ता माना जाता है। यही कारण है कि करवाचौथ का व्रत पति की लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि सात जन्मों तक उसका साथ पाने के लिए रखा जाता है। हर पत्नी की यही तमन्ना होती है कि उसे वही पति सात जन्म तक मिले। आज जिस तरह से रिश्ते चुटकियों में टूट जाते हैं, उसे देख कर लगता है कि जन्म-जन्म तक साथ निभाने की इच्छा होने के बावजूद आखिर कमी कहां रह जाती है कि यह संबंध कभी कारण से, तो कभी बिना कारण ही तलाक की कगार तक पहुंच जाता है? आखिर बिना पछतावे के किसी के साथ आजीवन रहने के लिए क्या किया जाए कि इस रिश्ते में करवाचौथ की मिठास हमेशा कायम रह सके। समझदारी जरूरी  शादी ऐसा रिश्ता है, जिसमें पति-पत्नी को आजीवन साथ रहना होता है और विवाह को सफल बनाने के लिए दोनों में धैर्य, सहनशक्ति और समझदारी की आवश्यकता होती है। विवाह कोई क्षणिक आनंद नहीं, जिसे भोगा और भुला दिया। पु...

सैफईः हनुमान मंदिर के पीछे बनेगा मुलायम सिंह का अंत्येष्टि स्थल, कल दोपहर 3 बजे यहीं होगा अंतिम संस्कार

Image
सैफईः हनुमान मंदिर के पीछे बनेगा मुलायम सिंह का अंत्येष्टि स्थल, कल दोपहर 3 बजे यहीं होगा अंतिम संस्कार अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी  के जी एन लाइव न्यूज चैनल  इटावाः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल निधन हो गया। जिससे उनके चाहने वालो और समाजवादी पार्टी के नेताओं को गहरा सदमा लगा है। वहीं, निधन की खबर मिलते ही सैफई में मातम छा गया है और उनके घर पर लोगों का हुजूम जमा हो गया है। जहां मुलायम सिंह को याद करके उनके रिश्तेदारों और दोस्तों की आंखें भर आ रही हैं।   सभी के चहेते नेता 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए है। वहीं, अब इटावा में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार को लेकर उनके पैतृक गांव सैफई में तैयारियां शुरू दी गई है। यादव के पैतृक आवास पर  सपा समर्थकों और उनके शुभचिंतक आवास पर पहुंच रहे है। अंतिम दर्शन के बाद धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का कल दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। सैफई में ही हनुमान मंदिर के पीछे मुलायम सिंह यादव का अंत्येष्टि स्थल बनाया जा...

नहीं रहे धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष की आयु में निधन

Image
नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की आयु में ‘नेता जी’ ने दुनिया को कहा अलविदा  अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी के जी एन लाइव न्यूज  गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:16 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा, मेरे आदरणीय पिजा जी और सबके नेता जी नहीं रहे. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सैफई ले जाया जाएगा. मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में मूर्ति देवी व सुघर सिंह यादव के किसान परिवार में हुआ. वह अपने पांच भाई-बहनों में रतनसिंह यादव से छोटे व अभयराम सिंह यादव, शिवपाल सिंह याद...

विकासखंड सुजानगंज जौनपुर ग्राम रमगढ़ा में खेलकूद का मैदान बना चारागाह

Image
विकासखंड सुजानगंज जौनपुर ग्राम रमगढ़ा में खेलकूद का मैदान बना चारागाह अंकित मौर्य संवाददाता जौनपुर के जी एन लाइव न्यूज जौनपुर जनपद के ग्राम सभा रमगढ़ा विकासखंड सुजानगंज अपनी जिम्मेदारी की उदासीनता के चलते सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च करके खेलकूद का मैदान बनाया गया खेल मैदान आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और इतना ज्यादा घास फूस व गंदगी है जिससे बच्चे वहां खेल तक नही सकते इतना ज्यादा झाड़ी जैसे बना हुआ है कोई दुरुस्ती करण नहीं है इस संबंध में विकास खंड अधिकारी सुजानगंज व ग्राम प्रधान को कई बार इसकी सूचना दिया गया लेकिन अभी तक खेल का मैदान को सही नहीं कराएं केवल बहाना बताकर समय व्यतीत कर रहे हैं जिससे बच्चों को खेलने में समस्या बनी हुई है जबकि कागज पर खेल मैदान पर कई प्रकार की खेल सामग्री दिखाया गया लेकिन खेल मैदान में एक भी सामग्री नहीं है  जनपद जौनपुर रमगढा गांव मे भ्रष्ट प्रधानों एवं भ्रष्ट अधिकारियों के मिलीभगत से सरकारी खजाने से लाखों रुपए  बच्चों के खेल मैदान के नाम पर निकाला गया तब भी खेल मैदान आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने के लिए मजबूर है बच्चों के खेल मैदान पर कोई...