जेल गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में युवा पीढ़ी को तबाह करने में जुटे अवैध सट्टा कारोबारी
जेल गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में युवा पीढ़ी को तबाह करने में जुटे अवैध सट्टा कारोबारी आनन्द शुक्ला जिला संवाददाता के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद में अवैध सट्टेबाजी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सट्टेबाजी के इस अवैध कारोबार में कोतवाली सदर की जेल गेट पुलिस चौकी का क्षेत्र सबसे अधिक बदनाम है। आरोप है कि जेल गेट पुलिस की सांठगांठ से ही सट्टेबाजी का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। जिसके चलते शातिर सट्टेबाज धड़ल्ले से सट्टेबाजी का अवैध कारोबार चला युवा पीढ़ी को तबाह करने में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर की जेल गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के हिदायतनगर, नौरंगाबाद व प्यारेपुर मोहल्लों समेत कई जगह अवैध सट्टेबाजी का काला कारोबार धडल्ले से हो रहा है। सूत्रों की मानें तो शहर के इन मोहल्लो की हर गली, नुक्कड़, खोखे समेत विभिन्न स्थानों पर शातिर सट्टेबाज व उनके एजेंट सट्टा लगवाते दिख जायेंगे। वहीं कई शातिर सट्टेबाज तो मोबाइल ऐप पर ही सट्टे का अवैध कारोबार करते नजर आ जायेंगे। सबसे खास बात यह है कि सट्टेबाजी के कारोबारियो...