घूसखोर दरोगा प्रसिद्ध नरायाण निलंबित लूट के मामले में ली थी 20 हजार रुपए की घूस
घूसखोर दरोगा प्रसिद्ध नरायाण निलंबित लूट के मामले में ली थी 20 हजार रुपए की घूस अमित मौर्य एडिटर इन चीफ के जी एन लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर खीरी जौनपुर यूपी बदलापुर कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक को रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने निलंबित कर दिया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के अनुसार दरोगा का रिश्वत लेने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया था। वीडियो में दिख रहा है कि बदलापुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक एक व्यक्ति के साथ किसी दुकान में बैठे हैं और दोनों के बीच बातचीत होती है, इसके बाद शख्स पैंट की जेब से रुपए निकालकर गिनता है और दरोगा को दे देता है, दरोगा शर्ट की जेब में पैसे को रख लेता है।जांच से पता चला कि जो व्यक्ति रिश्वत दे रहा था वह कस्तूरीपुर ग्राम पंचायत का सफाई कर्मी है। उसके घर में हाल ही के दिनों में चोरी हुई थी जिसकी तफ्तीश की जिम्मेदारी दरोगा प्रसिद्ध नारायण सिंह को मिली थी। हालांकि इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्...