Umesh Pal hatyakand : शूटरों की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम मध्य प्रदेश रवाना, यूपी में भी 14 जगह छापेमारी
Umesh Pal hatyakand : शूटरों की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम मध्य प्रदेश रवाना, यूपी में भी 14 जगह छापेमारी अमित मौर्य एडिटर इन चीफ लखीमपुर खीरी के जी एन लाइव न्यूज चैनल प्रयागराज। विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्चमदीद गवाह उमेश पाल की हत्या का खुलासा करने के लिए यूपी एसटीएफ हरकत में आ गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधानसभा में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने यूपी में छापेमारी शुरू कर दी है। प्रदेश में कुल 14 संभावित स्थानों पर छापेमारी कर हत्यारों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही एक टीम मध्य प्रदेश भी भेजी गई है। एसटीएफ की प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ यूनिट को सक्रिय कर दिया गया है। एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैंं। एसटीएफ के तेज तर्रार अफसरों को खुलासे के लिए लगाया गया है। उमेश पाल के परिवार ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद अतीक अहमद के परिवार पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। उमेश पाल की मां शांति पाल ने कहा कि अतीक का बेटा गोली चला रहा था। उसी ने अपने दो साथियो...